फेस्टिव सीजन के मौके पर Flipkart पर सेल चल रही है, जहां स्मार्टफोन से लेकर अन्य डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप 30 हजार से कम में कोई वनप्लस फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर
OnePlus 9 5G पर इस वक्त डिस्काउंट पर मिल रहा है। यहां हम आपको OnePlus 9 5G पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus 9 5G Price & Offers
OnePlus 9 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट
27,899 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिल सकता है। यह फोन मार्च 2021 में 49,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था, जिस हिसाब से 22,100 रुपये सस्ता मिल रहा है।
OnePlus 9 5G Specifications
OnePlus 9 5G में 6.55 इंच की FHD+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। OnePlus के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह फोन 0 से 100 प्रतिशत तक मात्र 29 मिनट में चार्ज हो सकती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 9 के रियर में F/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, F/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए F/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और जीपीएस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।