OnePlus 7T Pro: लंदन में आयोजित OnePlus 7T Series लॉन्च इवेंट में आज वनप्लस 7टी प्रो को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। OnePlus पिछले काफी समय से ट्विटर पर फोन से संबंधित कई टीज़र जारी कर चुकी है, साथ ही Amazon इंडिया पर भी वनप्लस 7टी सीरीज़ के लिए अलग से एक पेज़ बनाया गया है। स्मार्टफोन के McLaren Edition से भी आज पर्दा उठ सकता है और उम्मीद है कि यह OnePlus 7T Pro का ही एक वेरिएंट हो सकता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 7टी प्रो लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube और कंपनी की वेबसाइट पर होगी। OnePlus 7T Pro के नॉचलेस डिस्प्ले और Snapdragon 855+ SoC से लैस होने की उम्मीद है।
OnePlus 7T Pro लॉन्च इवेंट लाइव स्ट्रीम डिटेल्स, कीमत (उम्मीद)
जैसा कि हमने आपको बताया, लंदन में आयोजित इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब और कंपनी की वेबसाइट पर होगी।
OnePlus 7T Pro McLaren Edition को भी आज इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वनप्लस 7टी प्रो की कीमत से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है लेकिन इसकी कीमत वनप्लस 7 प्रो रेंज़ से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
याद करा दें कि OnePlus 7 Pro की भारत में
कीमत 48,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। इसके टॉप-वेरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है जिसके दाम 57,999 रुपये है।
टिप्सटर इशान अग्रवाल ने संकेत दिया है कि वनप्लस 7टी प्रो मैकलेरन एडिशन में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज हो सकती है और इसकी कीमत 849 यूरो से 859 यूरो के बीच होगी (लगभग 66,000 रुपये से 67,000 रुपये के बीच)। हमने आपकी सुविधा के लिए खबर के बीच में वीडियो लिंक को ऐम्बेड किया है, इवेंट शुरू होने के बाद आप वीडियो में दिए प्ले बटन पर क्लिक कर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।
OnePlus 7T Pro specifications (उम्मीद)
वनप्लस 7टी प्रो में क्वाड-एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.65 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। यह एचडीआर10 + सपोर्ट के साथ आ सकता है। वनप्लस 7टी प्रो में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। वनप्लस 7टी प्रो में जान फूंकने के लिए 4,085 एमएएच की बैटरी हो सकती है, रिटेल बॉक्स में Warp Charge 30T चार्जर मिल सकता है।