150W जैसी फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ दस्तक देगा OnePlus 10T!, लॉन्च से पहले आया नजर
150W जैसी फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ दस्तक देगा OnePlus 10T!, लॉन्च से पहले आया नजर
कीमत की बात की जाए तो OnePlus 10T 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये होने की उम्मीद है। कलर ऑप्शन के लिए यह दो कलर्स जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में उपलब्ध होगा।
OnePlus 10T में 6.7 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले होगी।
OnePlus 10T को गीकबेंच पर मॉडल नंबर PGP110 के साथ देखा गया है।
OnePlus 10T में Snapdragon 8+ Gen1 Soc प्रोसेसर दिया जाएगा।
विज्ञापन
OnePlus 10T को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। यहां पर आगामी स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। लिस्टिंग से साफ होता है कि फोन Android 12 पर काम करेगा। प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8+ Gen1 Soc प्रोसेसर और 16GB तक RAM दी जाएगी। OnePlus 10T कंपनी के फ्लैगशिप सेगमेंट का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। यह स्मार्टफोन 3 अगस्त को लॉन्च होने की संभावना है। वनप्लस ने लॉन्च की तारीख को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन इसने फोन की टीज करना शुरू कर दिया है।
जैसा कि शुरू में MySmartPrice द्वारा OnePlus 10T को गीकबेंच पर मॉडल नंबर PGP110 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से साफ होता है कि स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 SoC पर बेस्ड होगा। इसे Adreno 730 GPU के साथ भी जोड़ा जाएगा। लिस्टिंग से यह भी साफ होता है कि स्मार्टफोन 16GB RAM के साथ आएगा। स्मार्टफोन के 12GB स्टोरेज मॉडल में आने की भी उम्मीद है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 पर बेस्ड OxygenOS स्किन पर चलेगा। OnePlus 10T को गीकबेंच वेबसाइट पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1049 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 3495 के स्कोर के साथ देखा गया था।
OnePlus 10T के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
कई लीक्स और अफवाहों के चलते हमें पहले से ही आगामी फोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 6.7 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल-कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है।
बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है जो अधिकतम 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वनप्लस 10T सिग्नेचर हैसलब्लैड कैमरों के साथ नहीं आएगा और कंपनी के बारे में भी अफवाह है कि वह अलर्ट स्लाइडर को छोड़ रही है।
OnePlus 10T 5G की अनुमानित कीमत और कलर्स
कीमत की बात की जाए तो OnePlus 10T 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये होने की उम्मीद है। कलर ऑप्शन के लिए यह दो कलर्स जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में उपलब्ध होगा।