Nokia X100 को लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के तौर पर Nokia ब्रांड लाइसेंस HMD Global द्वारा लॉन्च कर दिया गया है। यह Nokia X सीरीज़ के तहत पेश होने वाला पहला फोन है, जिसे खासतौर पर अमेरिका के लिए बनाया गया है। यह फोन सिंगल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ कंपनी ने 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया एक्स100 फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Nokia X100 5G price
Nokia X100 5G की
कीमत $252 (लगभग 18,681 रुपये) है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन खरीद के लिए अमेरिका में 19 नवंबर से उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स100 5जी फोन को एक्सल्यूसिवली T-Mobile और Metro T-Mobile के जरिए उपलब्ध है।
Nokia X100 5G Specification
डुअल-सिम (नैनो) नोकिया एक्स100 फोन Android 11 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच का Full HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक सिस्टम भी मौजूद है।
Nokia X100 5G में 4,470mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 9.1x171.44x79.7mm और वज़न 217 ग्राम है।