Motorola G85 5G को Flipkart पर भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। फोन पर कंपनी 23% का सीधा डिस्काउंट दे रही है।
Moto G85 5G में 6.7 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है।
Photo Credit: Amazon
Motorola G85 5G को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त इस फोन को खरीदने का बढ़िया टाइम है। फोन एमआरपी से काफी सस्ते में खरीद के लिए उपलब्ध है। Flipkart ने फोन को 23% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। फोन में 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट है। 5000mAh की भारी बैटरी और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैंक ऑफर्स लगाकर इस फोन पर भारी डिस्काउंट पाया जा सकता है। Motorola G85 5G के बेस्ट ऑफर डिटेल्स हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola G85 5G को Flipkart पर भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। फोन पर कंपनी 23% का सीधा डिस्काउंट दे रही है। इस फोन का MRP 20,999 रुपये है। लेकिन वर्तमान में यह 5000 रुपये की सीधी छूट के साथ 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ऑफर यहीं पर समाप्त नहीं होता है। Axis Bank Flipkart Debit Card के माध्यम से खरीदते हैं तो फोन पर 750 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक पाया जा सकता है। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 15,249 रुपये रह जाती है। यानी करीबन 6000 रुपये तक सस्ता इस फोन को खरीदा जा सकता है।
Moto G85 5G में 6.7 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Motorola G85 5G में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज इसमें मिल जाती है।
Motorola G85 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी