Motorola Edge (2024) vs Edge Plus (2023): पावरफुल फीचर्स के साथ Edge Plus (2023) आज भी है बेस्ट? जानें

Edge Plus (2023) फोन प्रीमियम फीचर्स से लैस है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 29 मार्च 2025 20:18 IST
ख़ास बातें
  • दोनों ही फोन में IP68 रेटिंग दी गई है।
  • दोनों ही फोन में हाई क्वालिटी का OLED डिस्प्ले मिलता है।
  • दोनों ही फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा दिया गया है।

थोड़े से ज्यादा प्राइस के साथ Edge Plus (2023) बेस्ट वैल्यू फॉर मनी देता है।

Motorola Edge (2024) फोन यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर रहा है। फोन में बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर है, और बड़ी बैटरी है। वहीं, इसका पुराना मॉडल यानी Edge Plus (2023) कुछ प्रीमियम फीचर्स से लैस है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, ट्रिपल कैमरा है, और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। तो नया मॉडल खरीदें या पुराना भी है उतना ही दमदार? दोनों फोन की तुलना के माध्यम से हम इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं। 

Motorola Edge (2024) vs Edge Plus (2023) 
Design 
दोनों ही फोन में प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है। इनमें एल्युमीनियम का फ्रेम दिया गया है। Edge (2024) में कंपनी का नया डिजाइन आता है। इसमें कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल में एक्सटेंड होकर आता है जो इसे क्लीन लुक देता है। फोन में सिलिकॉन पॉलिमर बैक है जो ग्रिप को बेहतर बनाता है और फिंगरप्रिंट कम पड़ने देता है। फोन में Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।  

Edge Plus (2023) में टेक्सचर ग्लास बैक पैनल मिलता है। इस पर दोनों तरफ Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलता है। यह ड्रॉप और स्क्रैच रसिस्टेंस देता है जो कि Gorilla Glass 3 से बेहतर सेफ्टी दे सकता है। दोनों ही फोन में IP68 रेटिंग दी गई है। 

Display
दोनों ही फोन में हाई क्वालिटी का OLED डिस्प्ले मिलता है। इनमें 1300 निट्स की ब्राइटनेस है। Edge (2024) में 6.6 इंच स्क्रीन साइज है जबकि पुराने मॉडल में 6.7 इंच स्क्रीन साइज है। इसमें रिफ्रेश रेट भी थोड़ा ज्यादा दिया गया है। वहीं, Edge (2024) में डीसी डिमिंग सपोर्ट भी है जो आंखों का बेहतर ख्याल रखता है। 
Advertisement

Processor 
Edge (2024) में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है जो कि एक मिडरेंज प्रोसेसर है। जबकि Edge Plus (2023) में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है जो ज्यादा पावरफुल है। Edge Plus (2023) में हाई एंड गेम्स भी खेले जा सकते हैं। इसलिए परफॉर्मेंस के मामले में पुराना मॉडल सीधा विनर है। 
Advertisement

Camera 
Edge Plus (2023) में नए मॉडल से बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13MP का टेलीफोटो सेंसर है जो कि नए मॉडल Edge (2024) में नदारद है। पुराने मॉडल में हाई रिजॉल्यूशन का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। दोनों ही फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा दिया गया है। 
Advertisement

वीडियो रिकॉर्डिंग में भी अंतर है। Edge (2024) में 4K/30fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है जबकि Edge Plus (2023) में 8K/30fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। Edge Plus (2023) में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि Edge (2024) में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
Advertisement

Battery
Moto Edge (2024) में 5,000mAh की बैटरी है। साथ में 68W फास्ट चार्जिंग है। यह एक घेंटे के अंदर फुल चार्ज हो सकता है। Edge Plus (2023) में 5,100mAh बैटरी है। यह प्रोसेसर की बदौलत बैटरी कुछ घंटे ज्यादा खींच सकता है। यहां पर भी 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Price 
Edge (2024) की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए 25,500 रुपये के लगभग है। जबकि Edge Plus (2023) की कीमत 512GB वेरिएंट के लिए 34,000 रुपये के लगभग है। Edge Plus (2023) नए मॉडल से लगभग हरेक क्षेत्र में आगे है। इसलिए थोड़े से ज्यादा प्राइस के साथ Edge Plus (2023) बेस्ट वैल्यू फॉर मनी देता है। 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.60 इंच

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 14

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. फ्री चाहिए JioHotstar तो Airtel, Jio और Vi के ये प्रीपेड प्लान करें रिचार्ज, जानें सबकुछ
  2. Ola Electric का लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र में बंद होंगे 90 प्रतिशत शोरूम!
  3. Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  4. स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स में बढ़ोतरी, Apple और Samsung की टॉप पोजिशंस बरकरार
  5. सोशल मीडिया छुपाया तो अमेरिका ने वीजा रोक दिया! अप्लाई करने से पहले पढ़ लें ये खबर
  6. Acer ने भारत में लॉन्च किया Swift Lite 14 AI PC, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Dreame ने ऑफलाइन मार्केट में भी कदम रखें, Croma स्टोर्स पर मिलेगा स्मार्ट होम एक्सपीरियंस
  8. BGMI खेलकर प्लेयर्स कमाएंगे 1 करोड़ रुपये! iQOO ने अनाउंस किया टूर्नामेंट
  9. Apple के iPhone 17 में मिल सकता है अपग्रेडेड चिपसेट, 8GB का RAM
  10. Vivo T4R 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, सबसे स्लिम क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन का दावा 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.