Motorola Edge (2024) vs Edge Plus (2023): पावरफुल फीचर्स के साथ Edge Plus (2023) आज भी है बेस्ट? जानें

Edge Plus (2023) फोन प्रीमियम फीचर्स से लैस है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 29 मार्च 2025 20:18 IST
ख़ास बातें
  • दोनों ही फोन में IP68 रेटिंग दी गई है।
  • दोनों ही फोन में हाई क्वालिटी का OLED डिस्प्ले मिलता है।
  • दोनों ही फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा दिया गया है।

थोड़े से ज्यादा प्राइस के साथ Edge Plus (2023) बेस्ट वैल्यू फॉर मनी देता है।

Motorola Edge (2024) फोन यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर रहा है। फोन में बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर है, और बड़ी बैटरी है। वहीं, इसका पुराना मॉडल यानी Edge Plus (2023) कुछ प्रीमियम फीचर्स से लैस है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, ट्रिपल कैमरा है, और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। तो नया मॉडल खरीदें या पुराना भी है उतना ही दमदार? दोनों फोन की तुलना के माध्यम से हम इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं। 

Motorola Edge (2024) vs Edge Plus (2023) 
Design 
दोनों ही फोन में प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है। इनमें एल्युमीनियम का फ्रेम दिया गया है। Edge (2024) में कंपनी का नया डिजाइन आता है। इसमें कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल में एक्सटेंड होकर आता है जो इसे क्लीन लुक देता है। फोन में सिलिकॉन पॉलिमर बैक है जो ग्रिप को बेहतर बनाता है और फिंगरप्रिंट कम पड़ने देता है। फोन में Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।  

Edge Plus (2023) में टेक्सचर ग्लास बैक पैनल मिलता है। इस पर दोनों तरफ Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलता है। यह ड्रॉप और स्क्रैच रसिस्टेंस देता है जो कि Gorilla Glass 3 से बेहतर सेफ्टी दे सकता है। दोनों ही फोन में IP68 रेटिंग दी गई है। 

Display
दोनों ही फोन में हाई क्वालिटी का OLED डिस्प्ले मिलता है। इनमें 1300 निट्स की ब्राइटनेस है। Edge (2024) में 6.6 इंच स्क्रीन साइज है जबकि पुराने मॉडल में 6.7 इंच स्क्रीन साइज है। इसमें रिफ्रेश रेट भी थोड़ा ज्यादा दिया गया है। वहीं, Edge (2024) में डीसी डिमिंग सपोर्ट भी है जो आंखों का बेहतर ख्याल रखता है। 
Advertisement

Processor 
Edge (2024) में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है जो कि एक मिडरेंज प्रोसेसर है। जबकि Edge Plus (2023) में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है जो ज्यादा पावरफुल है। Edge Plus (2023) में हाई एंड गेम्स भी खेले जा सकते हैं। इसलिए परफॉर्मेंस के मामले में पुराना मॉडल सीधा विनर है। 
Advertisement

Camera 
Edge Plus (2023) में नए मॉडल से बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13MP का टेलीफोटो सेंसर है जो कि नए मॉडल Edge (2024) में नदारद है। पुराने मॉडल में हाई रिजॉल्यूशन का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। दोनों ही फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा दिया गया है। 
Advertisement

वीडियो रिकॉर्डिंग में भी अंतर है। Edge (2024) में 4K/30fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है जबकि Edge Plus (2023) में 8K/30fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। Edge Plus (2023) में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि Edge (2024) में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
Advertisement

Battery
Moto Edge (2024) में 5,000mAh की बैटरी है। साथ में 68W फास्ट चार्जिंग है। यह एक घेंटे के अंदर फुल चार्ज हो सकता है। Edge Plus (2023) में 5,100mAh बैटरी है। यह प्रोसेसर की बदौलत बैटरी कुछ घंटे ज्यादा खींच सकता है। यहां पर भी 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Price 
Edge (2024) की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए 25,500 रुपये के लगभग है। जबकि Edge Plus (2023) की कीमत 512GB वेरिएंट के लिए 34,000 रुपये के लगभग है। Edge Plus (2023) नए मॉडल से लगभग हरेक क्षेत्र में आगे है। इसलिए थोड़े से ज्यादा प्राइस के साथ Edge Plus (2023) बेस्ट वैल्यू फॉर मनी देता है। 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.60 इंच

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 14

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
  2. Moto X70 Air लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा, 12GB रैम, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. TVS Motor जल्द पेश करेगी इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर M1-S, 150 किलोमीटर हो सकती है रेंज 
  2. Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
  3. Moto X70 Air लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा, 12GB रैम, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
  4. 100 इंच तक बड़े स्मार्ट TV Dreame ने किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले, AI, Dolby Atmos जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  5. Fire-Boltt की MRP Rs 11,999 की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मात्र Rs 999 में खरीदें, Amazon का धांसू ऑफर!
  6. ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
  7. OPPO ने 45 घंटे चलने वाले ईयरबड्स OPPO Enco X3s किए पेश, जानें कीमत
  8. Lava Shark 2 लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ, Rs 7 हजार से कम में खरीदने का मौका
  9. गगनयान मिशन जल्द होगा टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार, ISRO ने दी जानकारी
  10. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.