लेनोवो गुरुवार से शुरू हो रहे टेक वर्ल्ड 2016 में नए मोटो डिवाइस के साथ कई दूसरे प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। अब मोटो की कथित नई फ्लैगशिप मोटो ज़ेड सीरीज स्मार्टफोन की नई रेंडर तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर से मोटो ज़ेड डिवाइस की मोटाई का पता चलता है। वहीं एक ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि फ्लैगशिप के अलावा मोटो के बजट डिवाइस भी लॉन्च किए जा सकते हैं।
9टू5 की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुई रेंडर तस्वीर को संभावित मोटो ज़ेड स्टाइल माना जा रहा है। मोटो ज़ेड स्टाइल सि4फ 5.2 एमएम पतला है। लेनोवो के इस प्रीमियम स्मार्टफोन के 5.5 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 3/4 जीबी रैम के साथ आने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, फोन को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करने के लिए मोटोमोड का इस्तेमाल करने पर यह डिवाइस थोड़ा मोटा हो सकता है।
इसके अलावा इंपोर्ट और ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि कंपनी इवेंट में एक अपग्रेडेड मोटो ई स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। मोटो ई स्मार्टफोन में 5 इंच डिस्प्ले, क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा इस फोन में 7 मेगापिक्सल रियर और 4.7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की भी उम्मीद है।
इसके साथ ही लेनोवो इस इवेंट में पहला कंज्यूमर प्रोजक्ट टैंगो डिवाइस भी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेनोवो ने वीआर और एआर प्रोडक्ट के लिए चिप निर्माता मोविडिस के साथ साझेदारी भी की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।