Moto G9 की सेल आज दोपहर 12 बजे एक बार फिर आयोजित होगी। मोटोरोला स्मार्टफोन भारत में अगस्त के आखिर में लॉन्च हुआ था। मोटो जी9 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसी खासियतों से लैस आता है। इसकी एक और खासियत स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस है। इस तरह के स्पेसिफिकेशन के साथ Moto G9 भारत में Redmi Note 9, Samsung Galaxy M21 और Realme 6i स्मार्टफोन से टक्कर लेता है। यहां हम आपको मोटो जी9 की कीमत, सेल ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।
Moto G9 price in India, sale offer
मोटो जी9 हैंडसेट को भारत में 11,499 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। Moto G9 को ग्राहक फॉरेस्ट ग्रीन और सेफायर ब्लू रंग में खरीद पाएंगे।
Moto G9 की सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट
Flipkart पर शुरू होने वाली है।
सेल ऑफर्स की बात करें, तो ICICI Bank या फिर Yes Bank क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोटो जी9 की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। साथ ही यह डिस्काउंट आईसीआईसीआई और येस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर भी लागू होगा। फोन के साथ बिना ब्याज़ की किश्त के विकल्प भी मिलेंगे।
Moto G9 specifications, features
डुअल-सिम Moto G9 हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ मैक्स विज़न टीएफटी डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। यह क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर आधारित है। कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में आपको एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में ऑटो स्माइल कैपचर, एचडीआर, फेस ब्यूटी, मैनुअल मोड और RAW फोटो आउटपुट जैसे फीचर्स पहले से कैमरे में मौज़ूद हैं।
स्टोरेज की बात करें तो Moto G9 में 64 जीबी का विकल्प है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और सार सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Moto G9 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 20 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में सिंगल चार्ज में दो दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.21x75.73x9.18 मिलीमीटर है और वज़न 200 ग्राम।