Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Moto G 5G (2025) की बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी, Moto G Power 5G (2025) को अमेरिका में 6 फरवरी से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, कनाडा में दोनों की बिक्री 2 मई से शुरू होगी।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 15 जनवरी 2025 19:25 IST
ख़ास बातें
  • Moto G 5G (2025) को अमेरिका में 199.99 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया है
  • G Power 5G की कीमत 299.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,900 रुपये) रखी गई है
  • दोनों फोन Android 15-बेस्ड My UX स्किन पर चलते हैं

Photo Credit: Motorola

Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ आते हैं और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करते हैं। ये मौजूदा Moto G और Motor G Power के 2025 वर्जन हैं और कुछ लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन्स से अपग्रेडेड हैं। दोनों फोन Android 15-बेस्ड My UX पर चलते हैं और इनमें 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलता है। यहां हम Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।
 

Moto G 5G (2025), Moto G Power 5G (2025) Price, availability

Moto G 5G (2025) को अमेरिका में 199.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 17,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, Motor G Power 5G (2025) की कीमत 299.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,900 रुपये) रखी गई है। पहले वाले की बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी, जबकि बाद वाले को अमेरिका में 6 फरवरी से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, कनाडा में दोनों की बिक्री 2 मई से शुरू होगी।
 

Moto G 5G (2025), Moto G Power 5G (2025) specifications

Moto G 5G (2025) और G Power 5G (2025), दोनों स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड My UX स्किन पर चलते हैं। इनमें MediaTek Dimensity 6300 SoC मिलता है, जिसके साथ LPDDR4X रैम और UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज को जोड़ा गया है। Moto G 5G (2025) में 6.7-इंच HD+ (720 x 1,604 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। वहीं, Moto G Power 5G (2025) में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,388 पिक्सल) डिस्प्ले है।

Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) में 50-मेगापिक्सल क्वाड पिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर हैं। अधिक किफायती G 5G में 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी मैक्रो सेंसर दिया गया है, जबकि G Power में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों स्मार्टफोन मॉडल 16-मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर से लैस हैं। 

दोनों Motorola स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। Power 5G में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है। दोनों में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। 5G स्मार्टफोन्स ब्लूटूथ 5.3, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट के साथ आते हैं। जहां एक ओर Moto G 5G में वाटर-रिपेलेंट बिल्ड दिया गया है, वहीं, Power वेरिएंट में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटेड बिल्ड शामिल है और साथ ही यह मिलिटरी-ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफाइड भी है। Moto G 5G (2025) की मोटाई 8.16mm और वजन 193 ग्राम है, जबकि Power 5G (2025) 8.72mm मोटा है और इसका वजन 208 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
  2. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  3. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  2. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  4. Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!
  5. Rs 1,500 में बेचे iPad Air, ग्राहकों ने जमकर उठाया फायदा, रिटेलर को 11 दिन बाद आया होश!
  6. आपके नाम पर जारी SIM के गलत इस्तेमाल के लिए आप होंगे जिम्मेदार!
  7. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  8. TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख फ्रॉड नंबर, जनता से DND App के जरिए रिपोर्ट करने की अपील
  9. Huawei ने लॉन्च किया Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. AI का खतरा, Google Nano Banana Pro ने बनाए फेक PAN और Aadhaar: सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.