Moto Edge 60 को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन बीते थे कि इसके सक्सेसर Moto Edge 70 का डिजाइन लीक हो गया है! Moto Edge 70 अपने पुराने साथी से डिजाइन में थोड़ा हटकर हो सकता है। फोन का डिजाइन प्रीमियम लुक को बरकरार रखे हुए है। फोन में डुअल कर्व्ड डिस्प्ले का इशारा मिला है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप बताया गया है। फोन विगन लैदर फिनिश में आ सकता है। फोन में ब्लू-ग्रीन शेड्स आ सकते हैं। आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स।
Moto Edge 70
मोटोरोला के हालिया लॉन्च हुए Moto Edge 60 का कथित सक्सेसर बनेगा जिसका डिजाइन अभी से लीक हो गया है। फोन के रेंडर्स सामने आए हैं। Android Headlines की
रिपोर्ट की मानें तो Moto Edge 70 के रेंडर्स में फोन का डिजाइन प्रीमियम लुक के साथ नजर आया है। फोन में 6.7 इंच का डुअल कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है जो कि pOLED पैनल हो सकता है। रियर साइड में इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। कैमरा आइलैंड का डिजाइन पुराने मॉडल की तर्ज पर ही है।
फोन में विगन लैदर फिनिश बताई गई है। स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी खास जानकारी नहीं दी गई है। कयास है कि फोन में पुराने मॉडल की तरह रियर में 50MP का Sony Lytia 700C मेन कैमरा मिल सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलता है। यह 12 जीबी रैम के साथ पेअरिंग में आ सकता है।
Moto Edge 60 की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलता है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूराबिलिटी MIL-STD-810H है। इस स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68 टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप देखें तो Edge 60 Pro के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony LYTIA 700C कैमरा है। साथ में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। और f/2.0 अपर्चर और 50x सुपर जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।