Moto E3 Power से कितना बेहतर है नया Moto E4 Plus? जानें

मोटो ई3 पावर और मोटो ई4 प्लस में भी कई अंतर हैं। आइए एक नज़र उनपर डालते हैं।

Moto E3 Power से कितना बेहतर है नया Moto E4 Plus? जानें
ख़ास बातें
  • मोटो ई4 प्लस को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया
  • मोटोरोला के दोनों ही स्मार्टफोन बड़ी बैटरी के साथ आते हैं
  • सस्ता मोटो ई3 पावर पिछले साल हुआ था लॉन्च
विज्ञापन
बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में कंपनियां एक फ़ीचर पर खास गौर करती हैं, वो है बैटरी। लेनोवो की स्वामित्व वाले मोटोरोला ब्रांड की भी यही कोशिश रही है। इस वजह से कंपनी ने पहले मोटो ई3 पावर को मार्केट में उतारा और बुधवार को इसके अपग्रेड मोटो ई4 प्लस को पेश किया जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी है। बैटरी के लिहाज से देखा जाए तो Moto E4 Plus सही मायने में बड़ा अपग्रेड है। क्योंकि Moto E3 Power की बैटरी 3500 एमएएच की थी। इसके अलावा मोटो ई4 प्लस में डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और रैम को भी अपग्रेड किया गया है।

मोटो ई3 पावर और मोटो ई4 प्लस में और भी कई अंतर हैं। आइए एक नज़र उनपर डालते हैं..

शुरुआत कीमत से करते हैं। मोटो ई3 पावर को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, मोटो ई4 प्लस 9,999 रुपये में मिलेगा। दोनों ही हैंडसेट फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव हैं। वैसे, मोटो ई4 प्लस के साथ कई लॉन्च ऑफर भी दिए गए हैं जिनके बारे में आप यहां जान सकते हैं।
 

मोटो ई3 पावर बनाम मोटो ई4 प्लसः डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

मोटो ई3 पावर में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। वहीं, Moto E4 Plus 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। और इसकी पिक्सल 267 पीपीआई है। मोटो ई4 प्लस में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटीके6737एम प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जबकि ई3 पावर 1 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735पी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।

(जानें: मोटो ई3 पावर बनाम मोटो ई4 प्लस)

रैम के लिहाज से मोटो ई3 पावर के 2 जीबी की तुलना में मोटो ई4 प्लस में आपको 3 जीबी रैम मिलेंगे। पुराने हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। ई4 प्लस में आपको 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
 

मोटो ई3 पावर बनाम मोटो ई4 प्लसः कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो Moto E4 Plus में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह एफ/2.2 अपर्चर वाला ऑटोफोकस सेंसर है। यह एक एलईडी फ्लैश के साथ आएगा और इसमें बर्स्ट मोड, पनोरमा, एचडीआर और ब्यूटिफिकेशन मोड जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह सेंसर भी एफ/2.2 अपर्चर वाला है। हालांकि, इसका लेंस फिक्स्ड फोकस वाला है। एलईडी फ्लैश, बर्स्ट मोड, एचडीआर और ब्यूटिफिकेशन मोड इस सेंसर का भी हिस्सा हैं। मोटो ई3 पावर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। यह बर्स्ट, पनोरमा और एचडीआर मोड से लैस है। यूज़र स्क्रीन पर कहीं भी टैप करके तस्वीरें ले पाएंगे। सेल्फी कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ब्यूटीफिकेशन मोड भी दिया गया है।
 
moto e4 plus

मोटो ई4 प्लस


मोटो ई4 प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है 5000 एमएएच की बैटरी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। और कंपनी ने बैटरी क्षमता को ध्यान में रखते हुए एक रैपिड चार्जर भी दिया है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि मोटो ई3 पावर में 3500 एमएएच की बैटरी है और इसके साथ 10 वॉट का रैपिड चार्जर भी दिया गया है। इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 15 मिनट तक चार्ज करने पर 5 घंटे तक बैटरी लाइफ मिल जाएगी।
 

मोटो ई3 पावर बनाम मोटो ई4 प्लसः सॉफ्टवेयर और अन्य स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत सॉफ्टवेयर रही है। क्योंकि कंपनी की कोशिश यूज़र तक लेटेस्ट एंड्रॉयड का अनुभव पहुंचाने की रही है। यही वजह है कि Moto E4 Plus आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। मोटो ई3 पावर हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। अफसोस कि कंपनी ने इस फोन को कभी एंड्रॉयड अपडेट नहीं दिया। इसके अलावा दोनों फोन में आपको मोटोरोला के कस्टम फंक्शन भी मिलेंगे।
 
moto e3 power

मोटो ई3 पावर


कनेक्टिविटी की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1 और 4जी सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 155x77.5x9.55 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। मोटो ई3 पावर में कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। बता दें कि मोटो ई4 प्लस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

मोटोरोला मोटो ई4 प्लस बनाम मोटोरोला ई3 पावर

  मोटोरोला मोटो ई4 प्लस मोटोरोला ई3 पावर
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.505.00
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल720x1280 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)267294
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
प्रोसेसर मॉडलMediaTek MT6737MMediaTek MT6735P
रैम3 जीबी2 जीबी
इंटरनल स्टोरेज32 जीबी16 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)12832
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल8-मेगापिक्सल
रियर फ्लैशएलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैशएलईडी-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीनहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्टनहींनहीं
यूएसबी ओटीजीनहींहां
सिम की संख्या22
Wi-Fi Directनहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)नहींनहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिममाइक्रो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिममाइक्रो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांनहीं
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपनहींनहीं
बैरोमीटरनहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसरनहींनहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola, Moto, Lenovo Smartphone, Moto E3 Power, Moto E4 Plus
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »