अगर 5जी फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए मार्केट में मौजूद बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। जी हां फ्लिपकार्ट पर Infinix Note 12 Pro 5G को भारी डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। अगर आपका बजट 15 हजार रुपये भी है तो भी आप अपने लिए नया 5जी फोन पा सकते हैं। आइए Infinix Note 12 Pro 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ-साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानते हैं।
Infinix Note 12 Pro 5G की कीमत
Infinix Note 12 Pro 5G के 8 GB RAM+128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 32 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि एमआरपी 24,999 रुपये है।
Infinix Note 12 Pro 5G पर बैंक ऑफर
बैंक ऑफर में
Infinix Note 12 Pro 5G 750 रुपये तक सस्ता मिल सकता है, यह सिर्फ Kotak Bank क्रेडिट से भुगतान पर मिलने वाले लाभ के जरिए है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर भी 5 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं। वहीं यह फोन सिर्फ 1,053 रुपये प्रति माह की आसान ईएमआई पर भी मिल सकता है।
Infinix Note 12 Pro 5G पर एक्सचेंज ऑफर
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो Infinix Note 12 Pro 5G की खरीद पर अगर एक्सचेंज ऑफर लगाते हैं तो 15,650 रुपये तक बचत कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो कीमत घटकर 1,349 रुपये तक हो सकती है।
Infinix Note 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Infinix Note 12 Pro 5G में 6.70 इंच की डिस्प्ले है। प्रोसेसर के लिए यह MediaTek Dimensity 810 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह फोन Android 12 पर काम करता है।