एलईटीवी के एलई मैक्स, एलई 1एस फोन 20 जनवरी को होंगे भारत में लॉन्च

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 12 जनवरी 2016 17:47 IST
चीन की कंपनी एलईटीवी ने 20 जनवरी को होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इस इवेंट में कंपनी भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इवेंट में एलई 1एस के साथ एलई मैक्स स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।  

आधिकारिक इनवाइट में इन हैंडसेट के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन एलईटीवी इंडिया के फेसबुक पेज पर 20 जनवरी को दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की ओर इशारा किया गया है। कंपनी ने लिखा है, ''2016 इज़ द एराइवल ऑफ सुपरफोन। ग्रेट थिंग्स कम इन पेयर्स।''

याद दिला दें कि एलई मैक्स स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। दूसरी तरफ, एलई मैक्स को अक्टूबर महीने में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,250 रुपये) में पेश किया गया था।

एलई मैक्स में 6.33 इंच का क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट और 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। एलई मैक्स 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। एलई मैक्स में 21 मेगापिक्सल का रियर और 4 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और 3400 एमएएच की बैटरी हैंडसेट को पावर देने का काम करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई पर चलता है। अन्य फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एस, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं।

एलई मैक्स की तरह एलई 1एस में भी बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई 5.5 यूआई पर चलेगा।
Advertisement

एलईटीवी एलई 1एस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईएसपी डिस्प्ले, 3 जीबी का रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3जी और 4जी एलटीई शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 151.1x74.2x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम। एलई 1एस में 3000 एमएएच की बैटरी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ₹10 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा iPhone 16e, यहां से खरीदने पर होगा जबरदस्त फायदा
  2. भारत के PC मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 49 लाख यूनिट्स की बिक्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. ₹10 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा iPhone 16e, यहां से खरीदने पर होगा जबरदस्त फायदा
  2. ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का आतंकवादियों को फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक, सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
  3. क्रिप्टो मार्केट के लिए भारी पड़ा नवंबर, Bitcoin में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
  4. भारत के PC मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 49 लाख यूनिट्स की बिक्री
  5. 12000mAh बैटरी वाले Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के साथ Buds 8 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल
  6. 30 दिन में मिले 50,000 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन, इस सरकारी App ने की मदद
  7. ट्रेवल लवर्स के लिए मजेदार शो Three Idiots in Kenya अब ऑनलाइन उपलब्ध! ऐसे देखें फ्री
  8. HD रिजॉल्यूशन, ऑटो एडजस्ट और Android OS वाला प्रोजेक्टर Rs 6,999 में! लॉन्च हुआ TecSox AURA
  9. Redmi 15C 5G में मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  10. Poco ने लॉन्च किए बड़ी बैटरी, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर वाले Pad X1, Pad M1 टैबलेट्स, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.