Lenovo K11 Power को कथित तौर पर Moto G8 Power Lite के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया जाएगा। एक टिप्सटर के अनुसार, लेनोवो के11 पावर को Google Play कॉन्सोल पर "Motorola moto g(8) lite Lenovo K11Power" मॉनीकर के साथ लिस्ट किया गया गै। लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट में मोटो जी8 पॉवर लाइट मोनिकर को भी अलग से नोट किया गया है। फोन को 4 जीबी रैम और MediaTek Helio P35 चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि लेनोवो ने अभी तक Lenovo K11 Power को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, इसलिए इसे लीक मात्र मान कर चलना सही होगा।
ट्विटर पर टिपस्टर 'Tamilan Techinical' द्वारा
साझा की गई कथित Google Play Console लिस्टिंग के अनुसार, Lenovo K11 Power में 260 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट होगा, जिसे 4 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 9 के साथ आएगा। बता दें कि मोटो जी8 पावर लाइट को
अप्रैल में लॉन्च किया गया था और यह फोन भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन के साथ आता है।
याद दिला दें,
Moto G8 Power Lite एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 6.5 इंच (729x1600 पिक्सल) का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो वाटरड्रॉप नॉच, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे वाला है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.0 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। इसका साथ देगा एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस। एचडीआर, ब्यूटी मोड, डुअल कैमरा ब्लर इफेक्ट, टाइमर, पनोरमा, गूगल लेंस इंटीग्रेशन इस फोन का हिस्सा है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Moto G8 Power Lite की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 19 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक और 100 घंटे तक के ऑडियो प्लेबैक देने का दावा है।
मोटो जी8 पावर लाइट का 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल भारत में
मई में लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत फिलहाल 9,499 रुपये है और यह आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध है। Moto G8 Power Lite को देश में पहले से ही बेचा जा रहा है, ऐसे में Lenovo K11 Power के भारत में अपना रास्ता बनाने की संभावना नहीं है।