चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) देश के स्मार्टफोन बाज़ार में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं हॉन्गकॉन्ग की काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने लेनेवो को दूसरा सबसे बड़ा LTE स्मार्टफोन वेंडर बताया है। कंपनी ने बताया कि A6000, A6000 प्लस, A7000 और K3 नोट स्मार्टफोन की बदौलत देश के 4G स्मार्टफोन बाज़ार में 30 फीसदी हिस्से पर Lenovo का ही कब्ज़ा है।
NDTV Gadgets से बातचीत करते हुए Lenovo के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ अमर बाबू ने बताया कि कंपनी 4G टेक्नोलॉजी पर पूरा दांव लगाने वाली है ताकि इस साल के अंत तक मार्केट शेयर बढ़ाया जा सके। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि फिलहाल बाज़ार में Lenovo की 30 फिसदी की हिस्सेदारी में मोटोरोला (Motorola) स्मार्टफोन की बिक्री भी शामिल है। आपको बता दें कि Lenovo ने पिछले साल ही Motorola का अधिग्रहण किया था।
मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी ने अपने 'मेक इन इंडिया' प्लान के बारे में भी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि श्रीपेरमबदूर स्थित प्लांट में मोटोरोला और लेनेवो के फोन को तैयार किया जाएगा।
अमर बाबू ने 4G फोन के महत्व पर ज़ोर दिया और कहा कि 4G फोन की बढ़ती मांग की वजह से ही कंपनी अपने मोटोरोला मोटो ई जेन 2 और लेनेवो K3 नोट को भारत में ही तैयार करेगी। अमर बाबू ने ये भी साफ किया कि कंपनी के श्रीपेरमबदूर प्लांट में इन दो फोन के अलावा कुछ और हैंडसेटभी तैयार किए जाएंगे। हालांकि वो हैंडसेट कौन से होंगे ये बात अभी तक तय नहीं हो पाई है।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी