जानकारी मिली है कि Lenovo मार्केट में अपने Legion ब्रांड के अंतर्गत गेमिंग स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पहले भी चीनी मार्केट में लेनोवो ब्रांड के गेमिंग फोन लॉन्च कर चुकी है। लेकिन इस बार कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट को और गंभीरता से लेना चाहती है। इसलिए लिजियन ब्रांड के गेमिंग फोन लाए जाएंगे। कुछ ऐसी ही रणनीति Asus ने अपने Republic of Gamers (ROG) ब्रांड के साथ अपनाई थी। इस गेमिंग ब्रांड के कुछ फोन मार्केट में भी उपलब्ध हैं। लेकिन अभी तक लेनोवो के लिजियन गेमिंग फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
चीनी कंपनी ने लिजियन ब्रांड का एक नया
वीबो अकाउंट बनाया है जो गेमिंग फोन के लिए दीवानों के लिए है। यह अकाउंट वैरिफाइड है और इसका अधिकार लेनोवो मोबाइल कम्युनिकेशन्स टेक्नोलॉजी के पास है। संभव है कि इस अकाउंट के ज़रिए लेनोवो के लिजियन ब्रांड के पहले गेमिंग फोन के बारे में जानकारियां साझा की जाए। लेकिन अब तक इस वीबो अकाउंट से फोन के संबंध में कोई जानकारी नहीं साझा की गई है।
हालांकि, वीबो द्वारा साझा किए गए वीडियो और अन्य पोस्ट से प्रतीत होता है कि गेमिंग फोन पर काम तो चल रहा है। अभी तक Lenovo ने लिजियन ब्रांड के अंतर्गत गेमिंग फोन लॉन्च करने की योजना पर चुप्पी बनाए रखी है। लेकिन प्रतीत होता है कि कंपनी असूस के नक्श-ए-कदम पर चलना चाहती है, अपनी सहायक कंपनी के अनुभवों को इस्तेमाल कर गेमिंग फोन लाने का।
जुलाई महीने में लेनोवो ने बताया था कि वह स्नैपड्रैगन 855 प्लस से लैस एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके बाद से ही कंपनी द्वारा गेमिंग फोन लाए जाने के कयास तेज़ हो गए थे। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद कंपनी ने ऐलान किया कि वह स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस एक स्मार्टफोन लाएगी। कंपनी की ओर से हमें कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।