इंटरनेट के व्यवसाय से जुड़ी चीन की कंपनी एलईटीवी, जिसे हाल में एलईईको का नाम दिया गया, ने बुधवार को भारत में दो नए स्मार्टफोन एलई मैक्स और एलई 1एस लॉन्च किए। दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे। एलई मैक्स की बिक्री 16 फरवरी से शुरू होगी और एलई 1एस के लिए 2 फरवरी को फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी। इसके लिए रिजस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
एलई मैक्स के 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को सिल्वर कलर में 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट का 128 जीबी स्टोरेज वाला गोल्ड वेरिएंट 36,999 रुपये में मिलेगा। 128 जीबी स्टोरेज और सेफायर डिस्प्ले एडिशन को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा। पिंक रंग वाला यह स्मार्टफोन 69,999 रुपये में मिलेगा।
2004 में स्थापित एलईटीवी कई तरह प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाली कंपनी बन चुकी है। यह लाइव स्ट्रीमिंग, क्लाउड, ई-कॉमर्स और स्मार्ट टीवी के बिजनेस में है। पिछले साल ही कंपनी ने स्मार्टफोन बेचना भी शुरू किया था।
गौरतलब है कि एलई मैक्स को सबसे पहले चीन में पिछले साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, एल 1एस को अक्टबूर में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,250 रुपये) में पेश किया गया था। भारतीय मार्केट इस कंपनी के लिए चीन के बाहर पहला बाज़ार होगा जहां एलई मैक्स और एलई 1एस को पेश किया जा रहा है।
एलई मैक्स में 6.33 इंच का क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 64-बिट 2 गीगहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट और 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, सोनी आईएमएक्स230 सेंसर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। एलई मैक्स में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो रियर कैमरे के नीचे मौजूद है। यह वाई-फाई डिस्प्ले कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
(पढ़ें:
एलई मैक्स बनाम अल्काटेल वनटच हीरो 2+)
3400 एमएएच की बैटरी हैंडसेट को पावर देने का काम करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई पर चलता है। अन्य फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एस, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं। यह इंफ्रा-रेड रिमोट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, हॉल सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है। इसका वज़न 204 ग्राम है और डाइमेंशन 167.1x83.5x8.95 मिलीमीटर। यह सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
एलई मैक्स की तरह एलई 1एस में भी बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई 5.5 यूआई पर चलेगा।
(पढ़ें:
एलईटीवी एलई 1एस बनाम शाओमी एमआई 4आई बनाम मेज़ू मेटल बनाम शाओमी रेडमी नोट 2)
एलईटीवी
एलई 1एस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईएसपी डिस्प्ले, 3 जीबी का रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3जी और 4जी एलटीई शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 151.1x74.2x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम। एलई 1एस में 3000 एमएएच की बैटरी है।