Itel ने नया A100C स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें 6.6-इंच 90Hz डिस्प्ले, लंबी बैटरी का दावा, MIL-STD-810H टफनेस और UltraLink फीचर शामिल है।
itel A100C को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
Photo Credit: itel
Itel ने अपना नया बजट स्मार्टफोन A100C लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में कदम रखता है, जिसमें 90Hz डिस्प्ले, Android 15 (Go edition) और 5000mAh बैटरी शामिल है। itel ने A100C में बिल्ड के लिए मिलिटरी-ग्रेड सर्टिफिकेशन हासिल करने की बात कही है। इसके अलावा, यह इंफ्रारेड रिमोट सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल अपकमिंग OnePlus 15 की याद दिलाता है। हालांकि यहां कुछ अंतर भी है। itel A100C में 8MP मेन रियर सेंसर और फ्रंट में 5MP शूटर मौजूद है।
itel ने फिलहाल A100C की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसे प्योर ब्लैक, टाइटेनियम गोल्ड, ब्लेज ब्लू और सिल्क ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आने वाले दिनों में कीमत का खुलासा होने की उम्मीद है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो itel A100C में 6.6 इंच का डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 720×1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह 8-bit स्क्रीन 400 nits की टिपिकल ब्राइटनेस देती है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो लगभग 90% है। A100C को Unisoc T7100 octa-core प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जो 4GB रैम + 8GB एक्सटेंडेड RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है।
कैमरा सेटअप में 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन Android 15 (Go edition) पर चलता है, जिसमें Itel OS 15 का लेयर मौजूद है। 5000mAh की बैटरी है, जिसको लेकर दावा है कि यह 32 दिन तक स्टैंडबाय, 27.7 घंटे कॉल, या 8.5 घंटे गेमिंग सपोर्ट कर सकती है। चार्जिंग USB Type-C पोर्ट के जरिए होती है।
Itel ने फोन की टिकाऊपन पर भी खास ध्यान दिया है। A100C MIL-STD-810H मिलिटरी-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसे हाई टेंप्रेचर, ह्यूमिडिटी और 1.22 मीटर की ड्रॉप टेस्ट से पास किए जाने का दावा किया गया है।
itel A100C में UltraLink शामिल है, जो Bluetooth के जरिए Wi-Fi या नेटवर्क कनेक्शन के बिना भी कॉलिंग और मैसेज भेजने की सुविधा देता है। इसके अलावा, Infrared रिमोट सपोर्ट, साइड फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक और DTS ट्यून किया हुआ ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है। इसकी मोटाई 8.49mm है।
फोन में 6.6-inch 90Hz डिस्प्ले है, जो 720×1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 400 nits ब्राइटनेस और 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।
A100C में Unisoc T7100 octa-core प्रोसेसर है, और RAM 4GB + 8GB एक्सटेंडेड RAM के साथ आती है।
5000mAh की बैटरी है, जो 32 दिन स्टैंडबाय, 27.7 घंटे कॉल या 8.5 घंटे गेमिंग सपोर्ट करती है। चार्जिंग USB Type-C के जरिए होती है।
Itel A100C MIL-STD-810H मिलिटरी-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है और तापमान, ह्यूमिडिटी और 1.22 मीटर ड्रॉप टेस्ट पास कर चुका है।
UltraLink (Bluetooth कॉल और मैसेज बिना नेटवर्क), Infrared रिमोट सपोर्ट, साइड फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक, और DTS ऑडियो शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।