ऐप्प्ल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
आईफोन 6एस और
आईफोन 6एस प्लस की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्च के तीन दिन के भीतर (पहले वीकेंड) 1.3 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बिके जो कि एक नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा कंपनी ने इन हैंडसेट को अन्य देशों में लॉन्च करने की तारीखों का भी खुलासा किया। अहम खबर यह है कि आईफोन 6एस और 6एस प्लस को भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
गौरतलब है कि ऐसा ही उत्साह पिछले साल भी देखने को मिला था जब सुपरहिट रहे आईफोन 6 के करीब 1 करोड़ यूनिट पहले वीकेंड में ही बिक गए थे। वो भी तब जब कंपनी के सबसे बड़े मार्केट चीन में इस डिवाइस को देरी से पेश किया गया था।
ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया, ''पहले तीन दिनों में आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की बिक्री शानदार रही। पहले वीकेंड सेल के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।'' उन्होंने कहा, ''इन डिवाइस को लेकर यूज़र का फीडबैक शानदार रहा है। यूज़र 3डी टच और लाइव फोटोज फ़ीचर को खासा पसंद कर रहे हैं। हम आईफोन 6एस और 6एस प्लस को 9 अक्टूबर को दूसरे देशों में लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को 40 देशों में 9 अक्टूबर को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को 6 अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा। इन फ्लैगशिप डिवाइस को भारत, मलेशिया और तुर्की में 16 अक्टूबर को उतारा जाएगा। कंपनी ने बताया कि साल के अंत तक ये हैंडसेट 130 देशों में उपलब्ध करा दिया जाएंगे।