हाल ही में आईं कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि ऐप्पल ने भारत में आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत में कटौती की है। गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर इन दोनों हैंडसेट की एमआरपी में फिलहाल कोई कटौती नहीं की है, बल्कि पर्दे के पीछे कुछ ऐसा हो रहा है जिसका फायदा बड़ी छूट के रूप में उपभोक्ता को मिल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि
आईफोन 6एस और
आईफोन 6एस प्लस की कीमत 10-12 फीसदी तक कम हो गई है। गैजेट्स 360 को पता चला है कि आईफोन 6एस का 16 जीबी वेरिएंट रिटेल मार्केट में 49,500 रुपये तक में उपलब्ध है। इस हैंडसेट को 62,500 रुपये में लॉन्च किया गया था, यानी छूट करीब 20 फीसदी की है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये हैंडसेट तो और सस्ते में उपलब्ध हैं।
ऐप्पल के रिटेल चेन के सूत्रों ने गैजेट्स 360 को जानकारी दी है कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इन मॉडल की कीमत में कटौती नहीं की है। यह फैसला ऐप्पल के डिस्ट्रीब्यूटर्स का है जिन्हें अब प्रोडक्ट की कीमत तय करने की ज्यादा आज़ादी मिलती है, जैसा कि अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के साथ होता है। इस वजह से डिस्ट्रीब्यूटर मार्केट की हालत को देखते हुए किसी भी प्रोडक्ट की कीमत तय कर सकते हैं।
आईफोन 5एस की कीमत में कटौती लगभग आधिकारिक है, लेकिन आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत में कटौती उन डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा की गई है जो इस तिमाही का लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं। गैजेट्स 360 को पहले जानकारी मिली थी कि ऐप्पल भारत में इस तिमाही में आईफोन के सभी मॉडल के कुल 20 लाख यूनिट उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। इस कारण से डिस्ट्रीब्यूटर्स ने लक्ष्य हासिल करने के लिए कीमत कम करने का फसला किया।
डिस्ट्रीब्यूटर्स पर आईफोन के स्टॉक खत्म करने का दबाव है। इसे डेली रिवर्स ऑक्शन कहा जाता है जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर हर दिन एक आईफोन मॉडल की निर्धारित यूनिट की कीमत तय करते हैं। इसी वजह से आप बाज़ार में आईफोन 6एस को सस्ते में खरीद पा रहे हैं।
भले ही ये कटौती आधिकारिक नहीं हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें कंपनी का समर्थन प्राप्त है। इसका असर सेल पर भी दिख रहा है। अब आईफोन 5एस को ही ले लिया जाए। सस्ते होने के बाद से इस हैंडसेट की मांग बढ़ी है। कई रिटेलर ने गैजेट्स 360 को बताया कि इस हैंडसेट के स्टॉक मिलते ही बिक जा रहे हैं।
क्या आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस पर मिल रही छूट आगे भी जारी रहेगी? इसकी संभावना बेहद ही कम है। गैजेट्स 360 का मानना है कि ये डिस्काउंड इस तिमाही के लिए हैं और इनके अगले साल में भी बरकरार रहने की उम्मीद कम है। हकीकत में ऐप्पल के लिए तिमाही 27/28 दिसंबर को खत्म हो जाएगी और इसके साथ छूट भी मिलने बंद हो जाएंगे। अगर आप बहुत दिनों से आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही वक्त है।