Apple इस महीने 9 तारीख को अपनी फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है।
iPhone 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है।
Photo Credit: Apple
Apple इस महीने 9 तारीख को अपनी फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल होने की उम्मीद है। लॉन्च इवेंट से पहले आगामी आईफोन की कीमतों में बढ़ोतरी का खुलासा हुआ। रिपोर्ट्स में सभी आईफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की खबर आ रही थी, लेकिन JPMorgan की नई रिपोर्ट से पता चला है कि कीमत उतनी ज्यादा भी नहीं होगी, जितनी अफवाहें आ रही हैं। आइए iPhone 17 सीरीज की अनुमानित कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
JPMorgan की रिपोर्ट से सुझाव मिला है कि इस लाइनअप में सिर्फ iPhone 17 Pro की कीमत में साफ बदलाव देखने को मिलेगा। iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत $1,099 (लगभग 96,839 रुपये) होने की उम्मीद है, जो पिछले साल की तुलना में $100 (लगभग 8,811 रुपये) ज्यादा है। हालांकि, यह बढ़ोतरी इसलिए भी हो रही है, क्योंकि Apple कथित तौर पर बेस स्टोरेज को 128GB से बढ़ाकर 256GB कर रहा है। iPhone 16 Pro के 256GB वर्जन के मुकाबले में कीमतें लगभग बराबर हैं, जिससे बढ़ोतरी का असर कम हो रहा है।
बाकी आईफोन की कीमत समान रहने की उम्मीद है। iPhone 17 की शुरुआती कीमत iPhone 16 के बराबर $799 (लगभग 70,404 रुपये) ही होने की उम्मीद है। नए iPhone 17 Air की कीमत $949 (लगभग 83,620 रुपये) हो सकती है, जो कि जो iPhone 16 Plus की जगह लेगा जो कि लगभग $50 (लगभग 4,406 रुपये) अधिक है। इसके स्लिम और नए डिजाइन वाले फ्रेम के चलते कीमत अधिक है। iPhone 17 Pro Max के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1,199 (लगभग 1,05,659 रुपये) ही होनी चाहिए।
आपको बता दें कि कीमतों का ये अनुमान सिर्फ अमेरिकी मार्केट के हिसाब से है। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि अन्य क्षेत्रों में किस प्रकार कीमत हो सकती है। Apple का लॉन्च इवेंट नजदीक आ रहा है। अब ग्राहकों का ध्यान रही रहेगा कि क्या iPhone 17 सीरीज अपनी कीमतों के हिसाब से उचित अपग्रेड लेकर आ रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी