Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है, इसके साथ ही नाइजीरिया के लिए थोड़ा अलग 3जी वेरिएंट भी पेश किया है। इस फोन में बड़े डिस्प्ले के साथ साइड्स में पतले बेजल्स दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा के लिए फोन की स्क्रीन पर छोटा नॉच दिया गया है। इनफिनिक्स का दावा है कि यह स्मार्टफोन चार दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। ग्लोबल वेरिएंट में फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, कैमरा के लिए आयताकार मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें फ्लैश भी स्थित है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन सिंगल रैम व स्टोरेज वेरिएंट के साथ ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट है। हालांकि, नाइजीरियन वेबसाइट पर लिस्ट फोन इससे अलग है।
Infinix Smart 5 price
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन ग्लोबल
वेबसाइट पर सिंगल 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है, जिसमें फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिनके नाम हैं- आइस ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और क्वेटज़ल सियान। हालांकि, फोन की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है और इसकी भारतीय
वेबसाइट पर भी
Infinix Smart 5 को अभी लिस्ट नहीं किया गया है।
गौर करने वाली बात यह है कि Infinix Smart 5 3G वेरिएंट नाइजीरिया की वेबसाइट पर 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट है, जिसकी कीमत NGN 39,500 (लगभग 7,800 रुपये) लिस्ट की गई है।
Infinix Smart 5 specifications
डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर आधारित एक्सओएस 6 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। नया इनफिनिक्स स्मार्टफोन अज्ञात 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर व 3 जीबी रैम के साथ आया है। वहीं, नाइजीरियन वेरिएंट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ और 2 जीबी रैम के साथ आया है।
कैमरा की बात करें, तो ग्लोबल वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जबकि नाइजीरियन वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ग्लोबल वेरिएंट का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसके साथ दो QVGA सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। नाइजीरियन वेरिएंट का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इसके साथ एक QVGA सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी आपको ग्लोबल वेरिएंट की तरह 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 का ग्लोबल वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ आया है, जबकि नाइजीरियन वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज तक सीमित है। हालांकि, दोनों मॉडल में आपको माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा, ग्लोबल वेरिएंट में यह सपोर्ट 256 जीबी तक होगा जबकि नाइजीरियन मॉडल में यह सपोर्ट 128 जीबी तक ही मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबल वेरिएंट में वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। नाइजीरियन मॉडल में केवल 4जी कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन में आपको 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सेंसर्स के लिए इसमें एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। फोन का डायमेंशन 165.4x73.4x8.75mm का है।