Infinix Smart 5 स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी व ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च

Infinix Smart 5 3G वेरिएंट नाइजीरिया की वेबसाइट पर 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट है, जिसकी कीमत NGN 39,500 (लगभग 7,800 रुपये) लिस्ट की गई है।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 13 अगस्त 2020 16:40 IST
ख़ास बातें
  • Infinix Smart 5 ग्लोबली 4जी कनेक्टिविटी के साथ हुआ है लॉन्च
  • इनफिनिक्स स्मार्ट 5 के नाइजीरियन वेरिएंट में मौजूद है 3जी वेरिएंट
  • Infinix की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट नहीं हुआ इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन

Infinix Smart 5 में मौजूद है नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन

Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है, इसके साथ ही नाइजीरिया के लिए थोड़ा अलग 3जी वेरिएंट भी पेश किया है। इस फोन में बड़े डिस्प्ले के साथ साइड्स में पतले बेजल्स दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा के लिए फोन की स्क्रीन पर छोटा नॉच दिया गया है। इनफिनिक्स का दावा है कि यह स्मार्टफोन चार दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। ग्लोबल वेरिएंट में फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, कैमरा के लिए आयताकार मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें फ्लैश भी स्थित है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन सिंगल रैम व स्टोरेज वेरिएंट के साथ ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट है। हालांकि, नाइजीरियन वेबसाइट पर लिस्ट फोन इससे अलग है।  
 

Infinix Smart 5 price

इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन ग्लोबल वेबसाइट पर सिंगल 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है, जिसमें फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिनके नाम हैं- आइस ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और क्वेटज़ल सियान। हालांकि, फोन की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है और इसकी भारतीय वेबसाइट पर भी Infinix Smart 5 को अभी लिस्ट नहीं किया गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि Infinix Smart 5 3G वेरिएंट नाइजीरिया की वेबसाइट पर 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट है, जिसकी कीमत NGN 39,500 (लगभग 7,800 रुपये) लिस्ट की गई है।
 

Infinix Smart 5 specifications

डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर आधारित एक्सओएस 6 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। नया इनफिनिक्स स्मार्टफोन अज्ञात 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर व 3 जीबी रैम के साथ आया है। वहीं, नाइजीरियन वेरिएंट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ और 2 जीबी रैम के साथ आया है।

कैमरा की बात करें, तो ग्लोबल वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जबकि नाइजीरियन वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ग्लोबल वेरिएंट का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसके साथ दो QVGA सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। नाइजीरियन वेरिएंट का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इसके साथ एक QVGA सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी आपको ग्लोबल वेरिएंट की तरह 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

इनफिनिक्स स्मार्ट 5 का ग्लोबल वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ आया है, जबकि नाइजीरियन वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज तक सीमित है। हालांकि, दोनों मॉडल में आपको माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा, ग्लोबल वेरिएंट में यह सपोर्ट 256 जीबी तक होगा जबकि नाइजीरियन मॉडल में यह सपोर्ट 128 जीबी तक ही मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबल वेरिएंट में वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। नाइजीरियन मॉडल में केवल 4जी कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है।
Advertisement

इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन में आपको 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सेंसर्स के लिए इसमें एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। फोन का डायमेंशन 165.4x73.4x8.75mm का है।
 
 
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Big display
  • Very good battery life
  • Bad
  • Big and unwieldy
  • Weak performance
  • Below-average cameras
  • Slow charging
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.82 इंच

प्रोसेसर

2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

2 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

6000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

720x1600 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर
  2. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  2. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  3. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  4. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  5. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  6. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
  7. Amazon की सेल में Sony, Xiaomi और कई ब्रांड्स के 55 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में Hitachi, Voltas और कई ब्रांड्स के विंडो ACs पर भारी डिस्काउंट
  9. Noise ने बच्चों के लिए Junior Explorer 2, Junior Champ 3 वॉच की लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  10. 50 मेगापिक्सल कैमरा,7000mAh बैटरी के साथ Realme 15X 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.