Infinix GT 30 Pro 5G भारत में आ रहा 3 जून को, धांसू गेमिंग फीचर्स का खुलासा!

GT 30 Pro को गेमिंग फोन के रूप में टीज किया गया है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इसमें कस्टमाइजेबल RGB LED लाइट पैनल होंगे।
  • फोन BGMI जैसे गेम में 120fps तक की फ्रेम रेट को सपोर्ट करता है।
  • फोन 3 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा।
Infinix GT 30 Pro 5G भारत में आ रहा 3 जून को, धांसू गेमिंग फीचर्स का खुलासा!

Infinix GT 30 Pro 5G भारत में 3 जून को लॉन्च होने जा रहा है।

Infinix GT 30 Pro 5G को कंपनी ने इस हफ्ते चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया था। कंपनी ने अब फोन के भारत लॉन्च की घोषणा की है। फोन का डिज़ाइन, कलर वेरिएंट्स और फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। GT 30 Pro को गेमिंग फोन के रूप में टीज किया गया है जिसमें कस्टमाइज़ेबल RGB LED लाइट पैनल और शोल्डर ट्रिगर मौजूद होंगे। दावा किया गया है कि यह बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) जैसे गेम में 120fps तक की फ्रेम रेट को सपोर्ट करता है।
 

Infinix GT 30 Pro 5G India Launch

Infinix GT 30 Pro 5G भारत में 3 जून को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च डेट की अधिकारिक घोषणा कर दी है। फोन 3 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। Flipkart पर इसके लिए एक पेज भी लाइव हो गया है। 

Infinix का दावा है कि भारत में आने वाला अपकमिंग वेरिएंट GT 30 Pro 5G एक 'eSports' रेडी फोन है। फोन BGMI गेम प्ले के लिए 120fps को सपोर्ट करता है और इसमें शॉल्डर ट्रिगर भी होंगे जिनमें 520Hz का रेस्पॉन्स रेट होगा। साथ ही कैमरा ऑपरेशंस के लिए भी ये उपयोगी होंगे, और मीडिया प्लेबैक में भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे। 

Infinix GT 30 Pro 5G के Dark Flare वेरिएंट में Cyber Mecha 2.0 डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें कस्टमाइजेबल RGB LED लाइट पैनल होंगे। फोन Blade White विकल्प में भी उपलब्ध होगा। 

Infinix GT 30 Pro 5G के ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में 6.78 इंच 144Hz 1.5K AMOLED डिस्प्ले आता है। फोन में 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 7i की सेफ्टी दी गई है। फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate SoC दिया गया है और 5,500mAh की बैटरी है। साथ में 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

फोन Android 15 आधारित XOS 15 पर रन करता है। कैमरा की बात करें तो रियर में 108MP का डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 8350 अल्टीमेट
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »