Infinix AI: राइटिंग टूल से लेकर मैजिक क्रिएट तक, इन्फिनिक्स ने लॉन्च किए कई AI फीचर्स; जानें सब कुछ...

Infinix AI रीजन-स्पेसिफिक सॉल्यूशन भी देता है। उदाहरण के लिए, AI Wallpaper यूजर्स को मध्य पूर्व, उप-सहारा अफ्रीका, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में कल्चरल प्राथमिकताओं के अनुसार अपने फोन बैकग्राउंड को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 7 अक्टूबर 2024 20:20 IST
ख़ास बातें
  • यह GPT-4o, Gemini के साथ Infinix के मालिकाना मॉडल का लाभ उठाता है
  • यह असिस्टेंट टेक्स्ट, वॉयस और इमेज इनपुट को प्रोसेस कर सकता है
  • रियलटाइम पर प्रतिक्रियाएं और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन दे सकता है

Photo Credit: Infinix

Infinix ने Infinix AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो कंपनी के अनुसार, कई एडवांस AI फीचर्स से लैस है, जिन्हें यूजर एक्सपीरिएंस को पहले से और बेहतर बनाने के लिए पेश किया गया है। इस नई पेशकश का फोकस Folax है, जो एक इनोवेटिव वर्चुअल असिस्टेंट है। यह GPT-4o और Gemini जैसे बाहरी AI सिस्टम के साथ-साथ Infinix के मालिकाना मॉडल का लाभ उठाता है। यह असिस्टेंट टेक्स्ट, वॉयस और इमेज इनपुट को प्रोसेस कर सकता है, रियलटाइम पर प्रतिक्रियाएं और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन दे सकता है। Infinix AI इंटेलिजेंस, क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी में सुधार लाने पर फोकस करता है, जिससे कंपनी के अनुसार, दुनिया भर के यूजर्स के लिए रोजमर्रा के इंटरेक्शन और अधिक आसान और कुशल हो जाए।

Infinix ने प्रेस रिलीज के जरिए Infinix AI प्लेटफॉर्म के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी दी। इस प्लेटफॉर्म के मुख्य फीचर में से एक लाइव टेक्स्ट (Live Texts) है, जो यूजर्स को तस्वीरों या डॉक्यूमेंट से जरूरी जानकारी को तुरंत निकालने और समराइज करने की सुविधा देता है। यह फीचर खासतौर पर उन छात्रों, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें डेटा तक त्वरित पहुंच की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, एक Writing Tools फीचर है, जो रियलटाइम में ग्रामर जांचना, कंटेंट को दोबारा लिखना और स्टाइल सजेशन देना जैसे काम करता है। Magic Create एक और AI फीचर है, जो सोशल मीडिया कैप्शन से लेकर गाने या स्टोरीबोर्ड तक, किसी न किसी कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से रियलाइज्ड आइडिया में बदलने का काम करता है। 

Infinix के मुताबिक, Infinix AI रीजन-स्पेसिफिक सॉल्यूशन भी देता है। उदाहरण के लिए, AI Wallpaper यूजर्स को मध्य पूर्व, उप-सहारा अफ्रीका, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में कल्चरल प्राथमिकताओं के अनुसार अपने फोन बैकग्राउंड को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। Visual Look Up फीचर केवल एक तस्वीर से लोकेशन और कल्चरल साइट्स के बारे में विस्तृत जानकारी देने का काम करता है। AI Eraser और Smart Cutout जैसे टूल्स यूजर्स को तस्वीरों में से अनचाहे एलिमेंट्स को हटाने देते हैं, जबकि एक AI Sketch फीचर है, जो किसी न किसी स्केच को पॉलिश डिजाइन में बदल देता है।

Smart Search फीचर भी है, जो यूजर्स को नेचुरल भाषा का उपयोग करके विभिन्न फॉर्मेट में सर्च करने की अनुमति देगा।  Mobile Data and Balance Inquiry Assistant भी है, जो डेटा यूसेज को ट्रैक करने और बैलेंस अमाउंट को जांचने में मदद करता है।

Infinix ने बताया है कि इस प्लेटफॉर्म को बनाने में तीन साल का समय लगा था। Infinix AI में 100 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है, जिनमें से कंपनी का दावा है कि ग्लोबल लेवल पर यह Hausa भाषा को सपोर्ट करने वाला पहला प्लेटफॉर्म है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  2. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  3. फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ये तरीका नहीं होगा आपको मालूम, जानें
  4. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
#ताज़ा ख़बरें
  1. 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Vivo V60e लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  2. BSNL की धमाकेदार वापसी! Airtel और Vi को पीछे छोड़ जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स, जानें Jio का हाल
  3. Motorola ने 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Moto G06 Power किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. CCTV कैमरा हो सकता है मिनटों में हैक, ये छोटी से चूक गलत हाथों में भेज देगी आपकी निजी वीडियो
  5. कंपनियों का सीक्रेट राइटर निकला AI: 4 में से 1 प्रेस रिलीज अब इंसान नहीं, मशीन लिख रही है!
  6. Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G vs Vivo Y19e: ₹8000 में कौन सा फोन है बेस्ट
  7. दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka में मात्र 56 हजार में iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max पर जबरदस्त डील
  8. फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ये तरीका नहीं होगा आपको मालूम, जानें
  9. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  10. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.