Huawei अपनी
Huawei P60 सीरीज के बाद अब Huawei P70 सीरीज पर फोकस कर रही है। सीरीज के लीक्स आने भी शुरू हो चुके हैं जिसमें लेटेस्ट अपडेट में फोन के डिस्प्ले को लेकर अहम जानकारी दी गई है। लीक हुई जानकारी कहती है कि हमेशा की तरह कंपनी स्मार्टफोन में नया इनोवेशन लेकर आने वाली है। जो कि इसके डिस्प्ले से संबंधित है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Huawei P70 सीरीज को लेकर लीक्स का सिलसिला शुरू हो चुका है। चीन के जाने माने टिप्स्टर
डिजिटल चैट स्टेशन ने सीरीज के डिस्प्ले के बारे में महत्वपूर्ण
खुलासा किया है। टिप्स्टर का कहना है कि फोन में 6.7 इंच का 1.5K डीप माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले होगा। स्क्रीन के लिए इस्तेमाल हुआ डीप माइक्रो शब्द यहां समझना जरूरी हो जाता है। इसकी बदौलत स्मार्टफोन स्क्रीन में कम्फर्टेबल होल्ड मिलेगा, और साथ ही विजुअल क्वालिटी भी पहले से बेहतर हो जाएगी। कम से कम बेजल वाला क्वाड कर्व्ड डिजाइन डिस्प्ले यूजर को कंटेंट व्यूइंग का रिच एक्सपीरियंस देगा।
हुवावे पी70 को लेकर इससे पहले भी लीक्स आ चुके हैं जिनमें सामने आया था कि कंपनी इसमें OLED डिस्प्ले देगी जो कि चीन के जाने माने मेन्युफैक्चरर्स BOE, COST, Visionox, और Tianma आदि में से किसी से खरीदा जाएगा। डिस्प्ले के साथ-साथ सीरीज के कैमरा में भी यहां जबरदस्त इम्प्रूवमेंट देखने को मिल सकते हैं। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें Omnivision OV50H वेरिएबल फिजिकल अपर्चर वाला लेंस देखने को मिल सकता है। इसके लिए कंपनी Sony IMX989 के विकल्प के साथ भी जा सकती है। सीरीज में 5000एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है। कुल मिलाकर पुराने मॉडल Huawei P60 से यह अपकमिंग सीरीज कई एरिया में बड़े अपग्रेड लेकर आ सकती है। लेकिन तब तक कंपनी की ओर से अधिकारिक रूप से पुष्टि का इंतजार करना होगा।
Huawei P60 में 6.67 इंच फुलएचडी एलटीपीओ OLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलता है। इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, और 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है।