हुवावे (Huawei) के हॉनर (Honor) ब्रांड ने भारत में अपने हॉनर 6 (Honor 6) स्मार्टफोन के दाम में कटौती की है। एक्सक्लूसिव तौर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिकने वाले इस हैंडसेट की नई कीमत 16,999 रुपये है, जबकि इसकी लॉन्च प्राइस 19,999 रुपये थी।
इस हैंडसेट को भारत में सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था, जबकि ग्लबोल मार्केट में यह पिछले साल जून महीने में पेश किया गया। स्मार्टफोन को भारत में Flipkart के जरिए लॉन्च किया गया था। कंपनी अब तक Honor 6 हैंडसेट बेचने के लिए ऑनलाइन सेल मॉडल पर बरकरार है।
Honor 6 सिंगल सिम हैंडसेट है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसके ऊपर कंपनी के Emotion UI 2.3 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट के ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं। हैंडसेट में 5 इंच का JDI full-HD (1080x1920 pixels) in-cell डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) है 445ppi।
फोन में octa-core Hi Silicon Kirin 920 प्रोसेसर है। इसके साथ है Mali T628 GPU और 3GB का रैम (RAM)। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
हैंडसेट 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। हैंडसेट में ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS/ A-GPS, GPRS/EDGE और 3G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट उपलब्ध है। Honor 6 में 3100mAh की बैटरी है।
आपको बता दें कि Huawei ने पिछले महीने हॉनर 7 (Honor 7) स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसे इस ब्रांड का फ्लैगशिप हैंडसेट माना जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: