हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि कंपनी 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसके बाद घोषणा की गई थी कि हुवावे अपने फोल्डेबल फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) में लॉन्च करेगी। हाल ही में Huawei ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि कंपनी का 5जी फोल्डेबल फोन आखिर कब लॉन्च किया जाएगा।
Huawei ने
ट्विटर पर मीडिया इनवाइट को साझा किया है। मीडिया इनवाइट से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है कि कंपनी 24 फरवरी 2019 को बार्सिलोना में आयोजित इवेंट के दौरान दोपहर 2 बजे CET (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) हैंडसेट को लॉन्च करेगी। बता दें कि, हुवावे इवेंट से चार दिन पहले
Samsung अपने
Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन करने वाली है।
मीडिया इनवाइट में फोल्डेबल स्मार्टफोन की रूपरेखा को दर्शाया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इस दिन इवेंट के दौरान अपने पहले फोल्डेबल फोन से पर्दा उठाएगी। Huawei के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। याद करा दें कि, सैमसंग 20 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करने वाली है। इवेंट के दौरान Samsung
Galaxy S10 सीरीज़ के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन के भी लॉन्च होने की उम्मीद है।
Huawei के 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.2 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि शुरुआती फेज़ में Huawei केवल 24,000 से 30,000 ही डिवाइस बनाएगी। लेकिन फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं है कि कंपनी आखिर इन्हें किन मार्केट में उतारेगी। इस साल Huawei, Samsung, LG और Xiaomi जैसी हैंडसेट निर्माता कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती हैं।