Honor ने Honor X40i को आज यानी कि बुधवार को चीन में लॉन्च कर दिया है। Honor X30i के अपग्रेड मॉडल के तौर पर आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर के साथ 12GB RAM + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Honor का नया X40i स्मार्टफोन स्मार्ट स्टोरेज एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जिससे रैम को 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं साथ में 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor X40i की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Honor X40i के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से तकरीबन 19,000 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से तकरीबन 21,350 रुपये है। और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से तकरीबन 23,700 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black, Green, Rose और Silver जैसे 4 कलर्स में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी शिपिंग 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
Honor X40i के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Honor X40i में 6.7 इंच की फुल HD+ LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2388 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह ड्यूल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।