बिना इंटरनेट मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव टीवी! HMD भारत में ला रही है D2M फोन

D2M एक बिल्कुल नई ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से मोबाइल फोन्स पर बिना Wi-Fi या इंटरनेट के OTT, लाइव टीवी, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज सीधे पहुंचाए जा सकेंगे।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • HMD की भारत में Direct-to-Mobile तकनीक से लैस फोन लॉन्च करने की तैयारी
  • वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट में की घोषणा
  • Free Stream Technologies और अन्य D2M पार्टनर्स के साथ हाथ मिलाया
बिना इंटरनेट मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव टीवी! HMD भारत में ला रही है D2M फोन

Photo Credit: HMD

भारत में अब मोबाइल फोन से बिना इंटरनेट के लाइव टीवी और ओटीटी कंटेंट देखना मुमकिन होगा। HMD Global ने ऐलान किया है कि वह भारत में Direct-to-Mobile (D2M) तकनीक से लैस फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने यह घोषणा मुंबई के Jio World Centre में हो रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 के दौरान की। हम यहां आपको इस तकनीक के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

क्या है Direct-to-Mobile (D2M) तकनीक?

D2M एक बिल्कुल नई ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से मोबाइल फोन्स पर बिना Wi-Fi या इंटरनेट के OTT, लाइव टीवी, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज सीधे पहुंचाए जा सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन और 'मेक इन इंडिया' तथा 'डिजाइन इन इंडिया' अभियानों को भी मजबूती देगा।
 

किनके साथ मिलकर काम कर रही है HMD?

HMD ने इस मिशन में Free Stream Technologies (जो IIT कानपुर से इनक्यूबेटेड है) और अन्य D2M पार्टनर्स के साथ हाथ मिलाया है। इसके अलावा, Tejas Networks द्वारा बनाए गए लोकल चिपसेट और टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जा रहा है, जिसने पिछले कुछ सालों में भारत के नेटवर्क्स पर इस तकनीक का सफलतापूर्वक टेस्ट किया है।

रवि कुनवार (VP और CEO, HMD इंडिया और APAC) ने इस मौके पर कहा, "HMD हमेशा इनोवेशन में आगे रहा है। D2M प्लेटफॉर्म से हम यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए उत्साहित हैं।"

वहीं, सुमीत निंद्राजोग (डायरेक्टर, Free Stream Technologies) ने कहा, "D2M तकनीक कंटेंट डिलीवरी का तरीका बदल सकती है और HMD जैसी कंपनियों का सपोर्ट इसे पूरे देश में फैलाने में मदद करेगा।"

पराग नाइक (को-फाउंडर, Saankhya Labs और EVP, Tejas Networks) ने इस मौके पर बताया कि कंपनी ने SL-3000 चिपसेट और कोर नेटवर्क प्लेटफॉर्म डेवलप किया है, जिससे एड्स, एजुकेशनल कंटेंट और इमरजेंसी अलर्ट्स सीधे यूजर्स तक पहुंचाए जा सकेंगे।

HMD का फोकस अब बड़े पैमाने पर ट्रायल्स के बाद भारतीय बाजार में D2M फोन को उपलब्ध कराने पर है। जल्द ही यूजर्स कम कीमत में ऐसे स्मार्टफोन, फीचर फोन और टैबलेट खरीद सकेंगे, जिनमें इंटरनेट के बिना भी एंटरटेनमेंट और जरूरी जानकारी सीधी टीवी ब्रॉडकास्ट से मिल सकेगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: HMD, HMD direct to Mobile, HMD D2M, D2M, D2M Technology
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »