Google Phone ऐप का नया Dialer लॉन्च होते ही यूजर्स के निशाने पर आ गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे कंफ्यूजिंग बता रहे हैं और पुराने इंटरफेस की मांग कर रहे हैं।
Google का नया Dialer एक रिफ्रेश्ड UI के साथ आता है
Photo Credit: Google
Google ने हाल ही में अपने Phone ऐप के लिए नया डायलर रोलआउट करना शुरू किया है। कंपनी का कहना है कि यह अपडेट ज्यादा स्मार्ट, क्लीन और मॉडर्न इंटरफेस के साथ आता है। हालांकि, कई एंड्रॉयड यूजर्स को नया डिजाइन कुछ खास पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं और मीम्स की तो मानों बरसात हो गई है। ऐसे में जिन लोगों को नया लुक जटिल लग रहा है, वे अब इंटरनेट पर इसे पुराने लुक पर स्विच करने के तरीके ढूंढ़ रहे हैं।
Google का नया Dialer एक रिफ्रेश्ड UI के साथ आता है जिसमें कॉल लॉग और कॉन्टैक्ट सेक्शन को अलग ढंग से प्रेजेंट किया गया है। कंपनी ने इसका इंटरफेस मिनिमल रखा है और कई जगहों पर मटेरियल यू डिजाइन का इस्तेमाल किया है। हालांकि, यूजर्स का कहना है कि नया अपडेट रोजमर्रा के इस्तेमाल को पहले से ज्यादा जटिल बना देता है। खासतौर पर पुराने डायलर के सिंपल लेआउट के आदी लोग इसे कंफ्यूजिंग मान रहे हैं।
X पर कई यूजर्स ने कहा है कि उनके माता-पिता इस बदले हुए इंटरफेस के लिए उन्हें दोष दे रहे हैं और पुराने लुक में वापस स्विच करने के लिए कह रहे हैं। अगर आप भी नए डायलर से परेशान हैं और पुराने वर्जन पर लौटना चाहते हैं, तो यह काम फिलहाल कुछ तरीकों से संभव है।
हम यह तो कह रहे हैं कि आपके लिए पुराने डायलर लुक पर जाना आसान है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ऑफिशियली यह पुराना लुक मिल जाएगा। Google ने फिलहाल पुराने इंटरफेस पर जाने का कोई आधिकारिक रास्ता शेयर नहीं किया है। माना जा रहा है कि Google यूजर्स के फीडबैक के आधार पर इसमें कुछ और कस्टमाइजेशन ऑप्शंस दे सकता है। इससे यूजर्स को पुराने और नए लेआउट के बीच स्विच करने की सुविधा भी मिल सकती है।
हालांकि, इसमें समय भी लग सकता है और साथ ही पुराना लुक पक्के तौर पर मिले, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। फिर भी हम आपको कुछ हद तक पुराने एक्सपीरिएंस पर वापस जाने का तरीका बताते हैं।
यदि आप Google Play Store से Phone ऐप का अपडेट अनइंस्टॉल करते हैं, तो ऐप पुराने वर्जन पर पहुंच जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा करने से आपको पुराना डायलर तो मिल जाएगा, लेकिन साथ ही अपडेट में शामिल कई बग फिक्स और सिक्योरिटी पैच भी डिलीट हो जाएंगे, जिसमें थोड़ा रिक्स है। इसके अलावा, आप इसके सहारे लंबे समय तक नहीं रह सकते, क्योंकि एक समय पर अपडेट करना अनिवार्य हो जाता है।
एक अन्य ऑप्शन है Phone ऐप की Settings के अंदर इनकमिंग कॉल जेस्चर में जाकर 'Tap to answer' ऑप्शन चुनकर 'Swipe to answer' जेस्चर को बंद करना।
वहीं, कुछ ब्रांड्स (Oppo, OnePlus, Realme) के मॉडल्स के लिए Play Store पर ODialer ऐप उपलब्ध है, जो पुराने डायलर का एक्सपीरिएंस दे सकता है।
कंपनी ने नया Dialer इंटरफेस रोलआउट किया है जिसमें रिफ्रेश्ड UI, नया कॉल लॉग और कॉन्टैक्ट सेक्शन डिजाइन शामिल है।
नहीं, कई यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि नया इंटरफेस ज्यादा जटिल है और पुराना लेआउट ज्यादा आसान था।
फिलहाल Google ने कोई आधिकारिक तरीका नहीं दिया है।
यूजर्स Play Store से Phone ऐप का अपडेट अनइंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन इसमें सिक्योरिटी पैच भी हट जाएंगे और यह स्थायी समाधान नहीं है।
हां, Phone ऐप की Settings में जाकर इनकमिंग कॉल जेस्चर बदला जा सकता है। इसके अलावा Oppo, OnePlus और Realme यूजर्स ODialer ऐप से पुराने एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं।
अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी यूजर्स के फीडबैक के आधार पर भविष्य में कस्टमाइजेशन फीचर्स जोड़ सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।