Google, Samsung ने किया हर महीने Android सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा

विज्ञापन
Manish Singh, अपडेटेड: 6 अगस्त 2015 13:51 IST
हाल ही में दुनिया के सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड (Android) में एक गंभीर सिक्योरिटी प्रॉब्लम का खुलासा हुआ। इसे स्टेजफ्राइट (Stagefright) के नाम से जाना जाता है। इस सिक्योरिटी प्रॉब्लम से दुनिया के कई डिवाइस प्रभावित हैं। इसके मद्देनजर गूगल (Google) के साथ पार्टनरशिप में काम करने वाली बड़ी मोबाइल मैन्यूफैक्चरर कंपनियों ने अपने-अपने Android डिवाइस के लिए सिक्योरिटी पैच रिलीज करने का ऐलान किया है।

सैमसंग (Samsung) ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपने गैलेक्सी (Galaxy) रेंज के स्मार्टफोन के लिए हर महीने एक बार सिक्योरिटी पैच उपलब्ध कराएगी। Google ने भी अपने नेक्सस (Nexus) डिवाइस के लिए ऐसे ही प्रोग्राम को चलाने की बात कही है। Google ने बुधवार को इस प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए पहला अपडेट भी रिलीज कर दिया।

Samsung Electronics के मोबाइल रिसर्च एंड डेवलपमेंट के ईवीपी डोंग जिन को ने कहा, ''नए सिक्योरिटी प्रॉब्लम को देखते हुए हम अपने डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट को ज्यादा नियमित तौर पर रिलीज करने के बारे में विचार कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''अब जब सॉफ्टवेयर को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अपने डिवाइस को प्रोटेक्टेड रखने के लिए हम सिक्योरिटी पैच को नियमित तौर से डिलीवर करने की व्यवस्था तैयार कर रहे हैं। हमारा मानना है कि नई व्यवस्था हमारे डिवाइस को और ज्यादा सुरक्षित बनाएगी। इसके अलावा यूज़र के लिए भी मोबाइल यूज़ करने का अनुभव और बेहतर होगा।''

Google ने कहा कि वह सभी Android मैन्यूफेक्चरर को सिक्योरिटी बुलेटिन के जरिए सिक्योरिटी प्रॉब्लम के बारे में हर महीने जानकारी देता रहता है, पर यूज़र के डिवाइस तक अपडेट पहुंचने में थोड़ा समय लगता है।
Advertisement

Google का कहना है कि कई बार कंपनियां इन सिक्योरिटी पैच को डिलीवर करने के लिए प्वाइंट अपडेट का इंतज़ार करती हैं। Android निर्माता कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह Nexus डिवाइस में इस प्रोसेस को बदलने वाली है। नई व्यवस्था के तहत डिवाइस हर महीने अपडेट रिसीव करेंगे ताकि सिक्योरिटी प्रोब्लम को ठीक किया जा सके।

कंपनी ने बताया कि वह अपने Nexus डिवाइस को अगले दो साल तक बड़े अपडेट देगी और सिक्योरिटी पैच को शुरुआती उपलब्धता से लेकर अगले तीन साल तक या फिर Google Store पर डिवाइस के आखिरी सेल से 18 महीने तक डिलीवर किया जाएगा।
Advertisement

आपको बता दें कि Android पर अपडेट रोल-आउट प्रोसेस में बहुत ज्यादा वक्त लगता है। सबसे पहले Google मैन्यूफैक्चरर के लिए अपडेट रिलीज करती है। जिसे कंपनियां अपने डिवाइस के हिसाब से ढालती हैं। फिर उसे अलग-अलग टेलीकॉम करियर के पास सर्टिफाय करने और उसके बाद यूज़र के पास भेजने के लिए रिलीज़ किया जाता है। इस प्रोसेस में तेजी लाने के लिए Google अब ज्यादा नियमित अंदाज में पब्लिक के लिए सिक्योरिटी पैच रिलीज करेगा। इसके लिए एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (Android Open Source Project) की मदद ली जाएगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi Watch 5 स्मार्टवॉच लॉन्च, 18 दिन बैटरी, 1500 निट्स ब्राइटनेस, ढेरों हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट, जानें कीमत
  2. Xiaomi 17 Ultra लॉन्च हुआ 200MP कैमरा, 6800mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत
  3. Lenovo ने सस्ता मॉनिटर 144Hz रिफ्रेश रेट, 24.5 इंच IPS डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  4. Oppo Pad Air 5 लॉन्च हुआ 10,050mAh बैटरी, 12GB रैम जैसे फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  5. Xiaomi Buds 6: 35 घंटे तक चलने वाले ईयरबड्स Xiaomi ने किए लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. 5 मिनट में पूरा घर ठंडा! Xiaomi का अब तक का सबसे एडवांस एयर कंडीशनर लॉन्च, जानें कीमत
  2. एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं तो तुरंत iPhone पर ऐसे ट्रैक करें फ्लाइट
  3. Xiaomi Buds 6: 35 घंटे तक चलने वाले ईयरबड्स Xiaomi ने किए लॉन्च, जानें कीमत
  4. BSNL का 365 दिनों वाला रिचार्ज प्लान, डेली 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और मैसेज के लाभ
  5. 6000mAh बैटरी वाले सस्ते Redmi A7 Pro, Poco C81 फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च
  6. गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना है? तो बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा 16GB रैम वाला ASUS का गेमिंग फोन
  7. Xiaomi Watch 5 स्मार्टवॉच लॉन्च, 18 दिन बैटरी, 1500 निट्स ब्राइटनेस, ढेरों हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट, जानें कीमत
  8. खरीद रहे हैं नया रूम हीटर तो इन बातों को न करें नजर अंदाज, नहीं तो
  9. Xiaomi 17 Ultra लॉन्च हुआ 200MP कैमरा, 6800mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत
  10. iQOO Z11 Turbo लॉन्च होगा 200MP कैमरा, 7600mAh बैटरी के साथ! डिजाइन से उठा पर्दा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.