Flipkart पर Qualcomm Snapdragon Days का आगाज़ हो चुका है। Flipkart Sale में Asus Max Pro M1, Asus Max M1, Asus 5Z, Google Pixel 3a, Motorola One Power, Redmi Note 6 Pro और Oppo K1 समेत कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। Poco F1, Oppo R17 Pro, Oppo Reno 10x Zoom और Xiaomi Mi A2 जैसे पॉपुलर हैंडसेट भी अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हैं। सेल में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल 30 जून तक चलेगी।
Flipkart ने
माइक्रोसाइट पर दावा किया है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन डेज़ सेल के दौरान असूस मैक्स प्रो एम1 (जिसे पहले Asus ZenFone Max Pro M1 नाम से जाना जाता था) को अब तक की सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है। Asus Max Pro M1 के
3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये के बजाय 7,999 रुपये, वहीं, इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 10,499 रुपये के बजाय 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है।
असूस मैक्स प्रो एम1 का
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये के बजाय अभी 11,999, रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा Asus Max Pro M1 के किसी भी वेरिएंट को खरीदने पर 799 रुपये का कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान केवल 99 रुपये में मिलेगा।
Asus Max M1 (जिसे पहले Asus ZenFone Max M1 नाम से जाना जाता था) का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी छूट के बाद 6,499 रुपये में मिल रहा है। याद रहे कि पहले इसे 6,999 रुपये में बेचा जाता था यानी अभी सेल के दौरान इस वेरिएंट पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान 99 रुपये में उपलब्ध है।
यदि आप असूस मैक्स प्रो एम1 और असूस मैक्स एम1 नहीं खरीदना चाहते तो बता दें कि Asus 5Z (जिसे पहले Asus ZenFone 5Z नाम से जाना जाता था) पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। असूस 5ज़ेड का
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये तो वहीं इसका
8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 2,499 रुपये की कीमत वाला कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी अभी सेल के दौरान सिर्फ 399 रुपये में मिल रहा है।
असूस फोन पर छूट के अलावा फ्लिपकार्ट पर चल रही Qualcomm Snapdragon Day सेल में अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन भी आकर्षक कीमत पर मिल रहे हैं। Redmi Note 5 Pro का
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये के बजाय अभी 11,999 रुपये और Infinix Hot S3x का
3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 7,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। याद करा दें कि हैंडसेट को पिछले साल भारत में 9,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Pixel 3 XL का
64 जीबी स्टोरेज मॉडल 54,999 रुपये और इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 65,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पिक्सल 3 एक्सएल को पिछले साल 83,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Pixel 3a को 39,999 रुपये के बजाय अभी फ्लिपकार्ट सेल में 35,999 रुपये में बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि 4,000 रुपये का डिस्काउंट केवल प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर ही लागू है।
फ्लिपकार्ट सेल पेज़ पर
Motorola One Power को 15,999 रुपये के बजाय 12,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा
नोकिया 6.1 प्लस का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल भी डिस्काउंट के बाद 12,999, रुपये में बेचा जा रहा है। Redmi Note 6 Pro का
4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये के बजाय अभी 11,999 रुपये में मिल रहा है।
Oppo K1 को इस साल फरवरी में 16,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह स्मार्टफोन 14,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 को 11,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं
Moto E5 Plus का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Realme 2 Pro और Moto X4 जैसे हैंडसेट पर भी छूट मिल रही है।
Poco F1, Oppo K1,
Oppo R17 Pro,
Oppo Reno 10x Zoom और
Xiaomi Mi A2 पर 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कई हैंडसेट के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है।