Motorola Edge 60 Pro 5G के भारत में लॉन्च से पहले Motorola Edge 50 Pro 5 पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नया फ्लैगशिप खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बार मौजूदा फ्लैगशिप पर मिलने वाली डील पर भी नजर डाल सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Edge 50 Pro 5G भारी कीमत में कटौती के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत का मौका भी मिल रहा है। आइए Motorola Edge 50 Pro 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Edge 50 Pro 5G Price
Motorola Edge 50 Pro 5G का 12+256GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर
27,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन बीते साल अप्रैल में 35,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो IDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 5% डिस्काउंट (750 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 27,249 रुपये हो जाएगी। यह फोन लॉन्च कीमत से 8750 रुपये सस्ता मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 17,630 रुपये की बचत हो सकती है।
Motorola Edge 50 Pro 5G Specifications
Motorola Edge 50 Pro में 6.7 इंच की 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
कैमरा सेटअप के लिए Edge 50 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 125W टर्बोपावर चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।