Flipkart Mobiles Bonanza सेल: Poco F1 और Realme 2 Pro समेत कई फोन पर मिल रहा है डिस्काउंट

Flipkart Mobiles Bonanza Sale का आगाज़ हो चुका है। फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्जा सेल में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Flipkart Mobiles Bonanza सेल: Poco F1 और Realme 2 Pro समेत कई फोन पर मिल रहा है डिस्काउंट

Flipkart Mobiles Bonanza Sale: Poco F1 और Realme 2 Pro समेत कई फोन पर मिल रहा है डिस्काउंट

ख़ास बातें
  • Flipkart Mobiles Bonanza सेल 25 मार्च से 28 मार्च तक
  • Flipkart Sale में मोबाइल फोन पर मिल रहा है डिस्काउंट
  • ZenFone Max Pro M1 पर भी मिल रहा डिस्काउंट
विज्ञापन
Flipkart Mobiles Bonanza सेल का आगाज़ हो चुका है। फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्जा सेल में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart Mobiles Bonanza सेल 28 मार्च 2019 तक चलेगी। फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) में शानदार डील्स के अलावा ग्राहकों के लिए एक्सचेंज ऑफर और पेमेंट ऑफर्स की भी सुविधा है।

Flipkart ने एक्सिस बैंक के साथ हाथ मिलाया है, ग्राहकों को Flipkart Mobiles Bonanza सेल के दौरान क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Redmi Note 6 Pro, Poco F1, Asus ZenFone Max M2, Google Pixel 3 और Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं।

फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्जा सेल के दौरान पोको एफ1 (Poco F1) का 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 20,999 रुपये (एमआरपी 24,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। रियलमी 2 प्रो (Realme 2 Pro) स्मार्टफोन 11,990 रुपये (एमआरपी 14,990 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वीवो वाई81 (Vivo Y81) के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,490 रुपये (एमआरपी 13,990 रुपये) में बेचा जा रहा है।

कीमत में कटौती के अलावा Flipkart पर सामान्य एक्सचेंज वैल्यू के अलावा 500 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Flipkart Mobiles Bonanza सेल में लगभग सभी मोबाइल फोन एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचे जा रहे हैं।

असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 (ZenFone Max Pro M1) अभी सेल के दौरान 7,999 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। जे़नफोन मैक्स एम1 (ZenFone Max M1) को 6,499 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। जे़नफोन लाइट एल1 (ZenFone Lite L1) डिस्काउंट के बाद 4,999 रुपये (एमआरपी 6,999 रुपये) और जे़नफोन 5जे़ड (ZenFone 5Z) स्मार्टफोन 24,999 रुपये (एमआरपी 32,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

हॉनर 10 लाइट (Honor 10 Lite) छूट के बाद 11,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) तो वहीं हॉनर 9 लाइट (Honor 9 Lite) स्मार्टफोन 7,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इन हैंडसेट्स के साथ ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर्स और बिना ब्याज वाली ईएमआई (चुनिंदा पेमेंट मोड के साथ) की भी सुविधा मिलेगी। Inifnix Hot S3X (3 जीबी, 32 जीबी) स्मार्टफोन को 6,999 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 (Samsung Galaxy Note 8) को 36,990 रुपये (एमआरपी 74,000 रुपये) और गैलेक्सी एस8 (Galaxy S8) को 29,990 रुपये (एमआरपी 49,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। नोकिया 5.1 प्लस (Nokia 5.1 Plus) का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी इस सेल का हिस्सा है और यह मॉडल 8,999 रुपये (एमआरपी 13,199 रुपये) में मिल जाएगा।

Vivo V15 Pro को खरीदते वक्त अगर आप अपने पुराने फोन को वापस करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यदि आप ओप्पो एफ11 प्रो (Oppo F11 Pro) खरीदते समय अपना पुराना मोबाइल वापस करते हैं तो अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। Flipkart Mobiles Bonanza सेल के दौरान गूगल पिक्सल 3-सीरीज़ (Google Pixel 3 Series) पर डिस्काउंट के बाद यह 57,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Pad 3 में होगी 9,500mAh बैटरी, 16GB रैम और सबसे तगड़ा प्रोसेसर!
  2. Redmi K80 और K80 Pro इसी साल होंगे लॉन्‍च, पर नहीं आएगा Redmi K80E! जानें वजह
  3. Realme Buds Air 6, Air 6 Pro हुए लॉन्च, 40 घंटे चलेगी बैटरी, 50dB ANC का सपोर्ट
  4. 6G Internet speed: जापान ने बनाई दुनिया की पहली 6G डिवाइस, 100 Gbps स्‍पीड, 5G से 20 गुना तेज!
  5. Amazon Great Summer Sale 2024: Samsung, Xiaomi, OnePlus और Honor टैबलेट पर बेस्ट डील्स
  6. Vivo Y18 और Vivo Y18e स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, Rs 10 हजार से कम कीमत, जानें फीचर्स
  7. Vivo X100 Ultra, X100s का ऑफिशियल टीजर आउट! दमदार कैमरा सैम्पल भी रिलीज
  8. Moto G85 5G की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगा लॉन्च
  9. OnePlus 13 मॉकअप रेंडर से डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें क्या कुछ होगा नया
  10. क्‍या AI हमारे दिमाग को पढ़ सकता है? क्‍या हमें इस बारे में टेंशन होनी चाहिए?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »