Coolpad की ओर से नया स्मार्टफोन COOL 60 पेश किया गया है। यह फोन एक बजट डिवाइस है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है और 128 जीबी स्टोरेज है। फोन में UNISOC T760 चिपसेट लगा है। इसमें 4500एमएएच की बैटरी है। फोन में 6.51 इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है जो कि एक LCD पैनल है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें स्पिल्ट स्क्रीन जैसे फीचर्स भी हैं। फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जुड़े सभी डिटेल नीचे दिए जा रहे हैं।
Coolpad Cool 60 Price
Coolpad Cool 60 को कंपनी ने चीन की स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है। इसकी
कीमत 599 युआन (लगभग 7,000 रुपये) है। फोन अन्य मार्केट्स में कब लॉन्च होगा, इसके लिए कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन को JD.com से खरीदा जा सकता है।
Coolpad Cool 60 Specifications
Coolpad Cool 60 फोन में 6.51 इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है जो कि एक LCD पैनल है। यह वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा इसमें दिया गया है। मैमोरी के लिए 4 जीबी रैम दी गई है और 128 जीबी स्टोरेज है।
फोन में UNISOC T760 चिपसेट लगा है। Unisoc T760 के बारे में कहा गया है कि यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो कि 6nm प्रोसेसिंग पर बना है। प्रोसेसर की मेन फ्रिक्वेंसी 2.5GHz की बताई गई है। इसमें 4500एमएएच की बैटरी है। Coolpad Cool 60 को कंपनी ने अफॉर्डेबल फोन के रूप में लॉन्च किया है। फोन चीन में खरीद के लिए लिस्टेड है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।