आज के समय में 15,000 रुपये का सेगमेंट बहुत प्रतिस्पर्धी हो गया है। हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपको केवल लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट दे रहे हैं, जो हालिया महीनों में लॉन्च हुए हैं।
Redmi 15 5G (ऊपर फोटो में) में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है
यदि आप कम बजट में 5G स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, लेकिन फीचर्स भी अच्छे चाहिए, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध ऐसे लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन बता रहे हैं, जो स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी प्रभावित करते हैं। आज के समय में 15,000 रुपये का सेगमेंट बहुत प्रतिस्पर्धी हो गया है। Samsung, Realme, Vivo, Poco, Redmi, Infinix सहित कुछ अन्य ब्रांड्स इस सेगमेंट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपको केवल लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट दे रहे हैं, जो हालिया महीनों में लॉन्च हुए हैं।
Samsung Galaxy M17 5G में 6.70-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले (1080×2340 पिक्सल) मिलता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन है। परफॉर्मेंस के लिए Samsung का Exynos 1330 चिपसेट है, जिसके साथ 8GB तक RAM ऑप्शन मिलते हैं। कैमरे के मामले में इसमें 50MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर सेटअप और 13MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी क्षमता 5,000mAh है और 25W फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है।
Vivo Y31 5G में 6.68-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो 1608×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। कैमरा सेटअप में पीछे 50MP का प्राइमरी लेंस और 0.08MP का सेकेंडरी सेंसर है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy F17 5G में 6.70-इंच का FHD+ डिस्प्ले है (1080×2340 पिक्सल) और रिफ्रेश रेट 90Hz है। प्रोसेसर के तौर पर Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में 50MP + 5MP + 2MP का सेटअप मिलता है और आगे 13MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी 5,000mAh की है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Redmi 15 5G फोन 6.90-इंच के FHD+ डिस्प्ले (1080×2340 पिक्सल) के साथ आता है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। पीछे की तरफ 50MP मेन सेंसर है और 8MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी का साइज 7,000mAh है, जो इस बजट में बहुत बड़ी बात है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Poco M7 Plus 5G फोन में 6.9-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6s Gen 3 से लैस आता है। कैमरा सेटअप में 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स Redmi 15 5G से ही मेल खाते हैं, लेकिन डिजाइन में थोड़ा अंतर है।
Redmi Note 14 SE 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 nits पीक ब्राइटनेस और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिप है। कैमरा सेटअप में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 20MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी की क्षमता 5,110mAh है और 45W फास्ट चार्जिंग मौजूद है।
Infinix Hot 60 5G+ 6.7-इंच के डिस्प्ले (HD+ रिजॉल्यूशन) के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट शामिल है। Infinix ने Hot 60 5G+ में MediaTek Dimensity 7020 (6nm) चिपसेट दिया है, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक पावरफुल चिपसेट है। वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें, तो फोन में रियर में 50MP मेन लेंस और फ्रंट में 8MP शूटर मिलता है। बैटरी क्षमता 5,200mAh है और यह IP64 बिल्ड के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।