Android 16 में नहीं दिखेगी फोन की बैटरी हेल्थ! लेटेस्ट बीटा वर्जन से फीचर गायब ...

यूजर्स फोन में बैटरी हेल्थ स्टेटस नहीं चेक कर सकेंगे।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • हाल ही में Android 16 का लेटेस्ट बीटा वर्जन Beta 4 रिलीज
  • Beta 4 में कुछ यूजर्स बैटरी हेल्थ स्टेटस नहीं चेक कर सकेंगे
  • अभी यह अपडेट केवल Developer Preview में है
Android 16 में नहीं दिखेगी फोन की बैटरी हेल्थ! लेटेस्ट बीटा वर्जन से फीचर गायब ...

कंपनी ने हाल ही में Android 16 का लेटेस्ट बीटा वर्जन Beta 4 रिलीज किया है।

Android 15 के लॉन्च के बाद गूगल ने Android 16 का पहला डेवलपर प्रीव्यू लॉन्च करने में एक महीना भी नहीं लगाया। Android 16 कंपनी का सबसे तेजी से रिलीज किया जाने वाला एंड्रॉयड वर्जन है। इसके लॉन्च में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जून 2025 में एंड्रॉयड 16 लॉन्च हो जाएगा। लेकिन कंपनी ने हाल ही में Android 16 का लेटेस्ट बीटा वर्जन Beta 4 रिलीज किया है। Android 16 Beta 4 में बग रिपोर्ट किया गया है जो डिवाइस की बैटरी हेल्थ से जुड़ा है। आईए जानते हैं विस्तार से कि इसका डिवाइस पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

Android 16 Beta 4 में बग आ गया है! जैसा कि देखने में आता है कि OS के फाइनल रिलीज से पहले आने वाले वर्जन स्टेबल नहीं होते हैं। इनमें कुछ न कुछ बग्स वगैरह आते रहते हैं। कई फंक्शन पूरी तरह काम नहीं करते हैं। Android 16 Beta 4 में भी बग रिपोर्ट किया गया है। Android Police की रिपोर्ट के अनुसार, Android 16 Developer Preview 4 में एक अजब बग आया है जो बैटरी हेल्थ पेज को प्रभावित करता है। 

9to5Google की ओर से इस बग के बारे में सबसे पहले जानकारी दी गई थी। इस बग के होने का मतलब है कि यूजर्स फोन में बैटरी हेल्थ स्टेटस नहीं चेक कर सकेंगे। या हो सकता है कि गूगल ने इस फीचर को नए एंड्रॉयड वर्जन में हटा ही दिया हो। इसलिए कई यूजर्स के लिए Android 16 इस मामले में निराशाजनक भी हो सकता है क्योंकि बहुत से यूजर्स फोन की बैटरी हेल्थ के बारे में स्टेटस चेक करना पसंद करते हैं।

अगर यह फीचर गूगल लेटेस्ट एंड्रॉयड में से हटा देती है तो यूजर को बैटरी स्टेटस पता नहीं लग पाएगा। फीचर अमल में आने के बाद जब फोन की बैटरी के बारे में जांचा जाएगा तो यह केवल इतनी ही जानकारी दिखाएगा कि फोन या डिवाइस खरीदने के बाद मौजूदा समय तक इसकी बैटरी कितनी कमजोर हुई है। यह जानकारी काफी अहम होती है क्योंकि बैटरी के पास एक लिमिटिड लाइफ होती है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में अब भी कहा जा रहा है कि अगले अपडेट में बैटरी हेल्थ फीचर फिर से लौट आएगा। इसलिए इस बात को भी साथ लेकर चलना चाहिए कि अभी यह अपडेट केवल Developer Preview में है। फाइनल वर्जन में क्या कुछ होगा, यह समय आने पर ही पता लग पाएगा। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »