Amazon Great Republic Day Sale हुई Live, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स पर ये हैं बेस्ट डील!

Apple iPhone 13 (128GB) वेरिएंट को इस सेल में 50,999 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है।

Amazon Great Republic Day Sale हुई Live, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स पर ये हैं बेस्ट डील!

Apple iPhone 13 (128GB) वेरिएंट को सेल में 50,999 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है।

ख़ास बातें
  • Amazon Great Republic Day Sale 2024 शुरू हो चुकी है।
  • सेल अब प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव है।
  • सेल में स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर कमाल के ऑफर हैं।
विज्ञापन
Amazon Great Republic Day Sale 2024 शुरू हो चुकी है। सेल अब प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव है जिसमें यूजर डील्स का बेनिफिट ले सकता है। नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए यह 13 जनवरी 12PM से शुरू हो जाएगी। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर कमाल के ऑफर और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। हम आपके लिए बेस्ट डील और ऑफर लेकर आए हैं जिनको प्राइम मेंबर अभी खरीद सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से डील्स पर 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाया जा सकता है। लेकिन ध्यान दें कि नीचे बताए गए ऑफर्स केवल प्राइम मेंबर्स के लिए ही हैं। साथ ही इनकी कीमत सेल के दौरान कभी भी बदली जा सकती है। 
 

Amazon Great Republic Day Sale 2024 - Best mobile phone offers

Apple iPhone 13 128GB (Rs. 50,999)
Apple iPhone 13 (128GB) वेरिएंट को इस सेल में 50,999 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इस डील के तहत 41,250 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इस पर इंस्टेंट 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाया जा सकता है। iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में A15 Bionic चिप लगी है। कंपनी ने रैम और बैटरी की जानकारी नहीं दी है। यह सॉफ्टवेयर अपडेट के लिहाज से iOS 17.2 तक अपडेट लेता रहेगा जो कि एपल ओएस का लेटेस्ट वर्जन है। 

इसके कैमरा की बात करें तो डिवाइस में रियर में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा मिलता है। 5G, 4G LTE, और Bluetooth 5 की कनेक्टिविटी इसमें मिल जाती है। फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेट किया गया है। 
अभी खरीदें: Rs. 50,999 (MRP Rs. 59,900)

Honor 90 (Rs. 28,999)
Amazon Great Republic Day Sale 2024 में हॉनर के स्मार्टफोन Honor 90 को 22,999 रुपये तक की कीमत में पाया जा सकता है। जबकि इसका MRP 47,999 है। प्रोडक्ट पेज लिस्टिंग में 6 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया गया है। वहीं, पुराने स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर यहां 27,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कंपनी दे रही है। इस फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा है, क्वाड AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर है। जो कि 8 जीबी रैम के साथ पेअर किया गया है। 
अभी खरीदें: Rs. 28,999 (MRP Rs. 47,999)

Samsung Galaxy A34 (Rs. 27,499)
Samsung Galaxy A34 5G की कीमत Rs. 27,499 तक कम हो गई है। इसके अलावा फोन पर Rs. 1,500 का कूपन डिस्काउंट भी है। बंडल एक्सचेंज ऑफर के तहत यहां 25,350 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और MediaTek MTK D1080 चिपसेट है। 
अभी खरीदें: Rs. 27,499 (MRP Rs. 35,499)

Samsung Galaxy S23 FE 5G (Rs. 59,999)
Amazon सेल में Samsung Galaxy S23 FE 5G पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 41,250 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है। वहीं, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर 9,250 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी है। 
अभी खरीदें: Rs. 59,999 (MRP Rs. 79,999)
 

Amazon Great Republic Day 2024 Sale: Best deals on Amazon devices

Fire TV Stick
Amazon की इस सेल में Fire TV Stick की कीमत 2,999 रुपये तक कम हो गई है। 4K Max वेरिएंट को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसका MRP 6,499 रुपये है। 
अभी खरीदें: Rs. 2,999 (MRP Rs. 4,999)

Kindle Oasis
Kindle Oasis ई रीडर को सेल में 18,999 रुपेय में खरीदा जा सकता है जबकि एमआरपी 21,999 रुपये है। इसमें 8जीबी स्टोरेज है और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। 
अभी खरीदें: Rs. 18,999 (MRP Rs. 21,999)

Echo Dot 5th Generation
स्मार्ट स्पीकर्स में Echo Dot 5th generation को 4,949 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्पीकर में मोशन डिटेक्शन फीचर है, टेम्परेचर सेंसर है, और अमेजन एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट है। 
अभी खरीदें: Rs. 4,949 (MRP Rs. 5,499)
 

Amazon Great Republic Day Sale: Best electronics offers

Samsung Galaxy Tab S8
Samsung Galaxy Tab S8 को सेल में 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि एमआरपी 66,999 रुपये हैं। चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर कस्टमर 6000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकता है। वहीं, पुराने स्मार्टफोन या टैबलेट को एक्सचेंज करने पर यहां 41,250 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है। 
अभी खरीदें: Rs. 47,999 (MRP Rs. 66,999)

Mi Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i
रोबोट वैक्यूम क्लीनर Mi Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i को 13,999 रुपये (MRP Rs. 24,999) में खरीदा जा सकता है। इसमें Amazon Alexa और Google Assistant से वायस कमांड का सपोर्ट है। यह 270ml वाटर टैंक, और 450ml डस्टबिन के साथ आता है। SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से डील पर 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाया जा सकता है। 
अभी खरीदें: Rs. 13,999 (MRP Rs. 24,999)

AirPods Pro 2nd generation
Apple AirPods Pro (second generation) को यहां सेल में 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एमआरपी 26,900 रुपये है। SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से डील पर 1,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाया जा सकता है। 
अभी खरीदें: Rs. 19,999 (MRP Rs. 26,900)
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Godawari Electric Motors ने सिंगल चार्ज में 150Km तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. JioCoin: Jio ने लॉन्च कर दी Cryptocurrency? क्या है JioCoin, कैसे होगा इस्तेमाल, जानें सबकुछ
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, इतने से शुरू होगी कीमत!
  4. Realme P3 5G में होगी 6000mAh की विशाल बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग!
  5. 2.1 इंच बड़े डिस्प्ले, IP65 रेटिंग के साथ Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच भारत में Rs 1799 में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Once Upon A Time In Madras OTT Release: भरत और अभिरामी की तमिल थ्रिलर फिल्म इस OTT पर देखें
  7. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाया जा रहा कैंसर का खतरा!
  8. बिटकॉइन खरीदने के लिए करोड़ों शेयर्स इश्यू करेगी सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy
  9. Rs 1.21 करोड़ की Porsche Macan EV भारत में लॉन्च, 762km है रेंज, जानें फीचर्स
  10. 5.5G नेटवर्क क्या है? 5G से कितना आगे? किन्हें होगा फायदा, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »