स्पॉन्सर्ड कंटेंट

OnePlus Nord CE4 Lite क्यों है 20 हजार रुपये से कम में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के टॉप 5 फीचर्स, जो इसे 20,000 रुपये से कम कीमत में बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं।

अपडेटेड: 28 जून 2024 15:15 IST
वनप्लस (Oneplus) ने हाल में भारतीय मार्केट में OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में भारतीय मार्केट में पेश किया है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वैसे तो 20 हजार रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में आपको कई कंपनियों के स्मार्टफोन मिल जाएंगे, लेकिन OnePlus Nord CE4 Lite 5G कई ऐसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है, जो इसे अपने प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन के मुकाबले में अग्रणी बनाता है।  स्मार्टफोन की कीमत को कम से कम रखते हुए OnePlus ने इसमें बेहतरीन फीचर्स को शामिल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। फोन किफायती कीमत पर फ्लैगशिप डीएनए लेकर आता है।  

इनोवेटिव एक्वा टच (Aqua Touch) फीचर के साथ स्मूथ डिस्प्ले एक्सपीरिएंस, लंबे समय तक चलने वाली असाधारण बैटरी लाइफ, खूबसूरत विविड AMOLED डिस्प्ले, इंप्रेसिव कैमरा क्वालिटी, स्मार्ट RAM मैनेजमेंट के साथ जबरदस्त प्रोसेसिंग पावर कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे 20 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले किंग साबित करते हैं। Nord CE4 Lite 5G असल दुनिया में काम आने वाली प्रैक्टिकल टेक्नोलॉजी के प्रति OnePlus की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला प्रोडक्ट है। हम यहां आपको OnePlus Nord CE4 Lite 5G के टॉप 5 मीनिंगफुल फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जो इसे 20,000 रुपये से कम कीमत में बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं:
 

लंबी बैटरी लाइफ, जबरदस्त चार्जिंग टेक्नोलॉजी

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में आपको अब तक की सबसे बड़ी 5500mAh सिंगल-सेल बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन आपको सिंगल चार्ज में 20.1 घंटे का YouTube प्लेबैक, 47.62 घंटे की वीडियो कॉलिंग या रेगुलर यूसेज में दो दिन तक का बैकअप दे सकता है। इससे स्पष्ट है कि फोन में बैटरी बैकअप की चिंता करने की जरूरत आपको नहीं है। फोन 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो सिर्फ 52 मिनट में फोन को 1% से 100% तक चार्ज करने की क्षमता रखता है।

यदि आपको लगता है कि बस इतना ही, तो बता दें कि OnePlus ने फीचर्स से भरे इस किफायती स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग जैसा उपयोगी फीचर भी शामिल किया है, ताकि आप इसका इस्तेमाल अन्य डिवाइसों को चुटकियों में चार्ज करने के लिए कर सकें। उदाहरण के लिए, मानों आप बाहर हैं और अचानक आपके TWS ईयरफोन्स की बैटरी खत्म हो जाए, आप बस एक केबल के जरिए अपने डिवाइस को Nord CE4 Lite से चार्ज कर सकते हैं।

वनप्लस ने अपना फोकस केवल बड़ी बैटरी देने में नहीं रखा है। फोन में बैटरी हेल्थ इंजन (BHE) टेक्नोलॉजी भी है, जो आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने की आदतों को सीखने और बैटरी हेल्थ को ऑप्टिमाइज करने के लिए चार्जिंग स्पीड को एडजस्ट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करती है। यह 1,600 चार्जिंग साइकिल के बाद भी बैटरी लाइफ को 80% क्षमता तक बढ़ा सकती है। 
 

खूबसूरत डिस्प्ले

OnePlus CE4 Lite 5G एक ब्राइट और खूबसूरत 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह न केवल पिछले मॉडल से बड़ा है, बल्कि बेहतर अनुभव के लिए प्रति सेकंड 120 बार रिफ्रेश होता है। फोन के डिस्प्ले की एक और खासियत यह है कि ये 2,100 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है, जिसकी बदौलत यह इतना ब्राइट हो जाता है, जिससे सीधे धूप पड़ने पर भी कंटेंट देखने में कोई समस्या नहीं आती है। OnePlus के इस फोन में पुराने Nord CE3 Lite 5G की तुलना में बेहतर कलर एक्यूरेसी, वाइडर व्यूइंग एंगल और लंबा लाइफस्पैन देखने को मिलता है।
 

Aqua Touch के साथ बारिश का डर खत्म!

बारिश हो या पसीने से तर हथेलियां, अब आपको स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते वक्त चिंता करने की जरूरत नहीं है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G में फ्लैगशिप OnePlus 12 की इनोवेटिव एक्वा टच तकनीक शामिल है। यह फीचर सुनिश्चित करता है कि आपका टचस्क्रीन गीला होने पर भी फास्ट, स्मूथ और सटीक रिस्पॉन्स दे। एक्वा टच टेक्नोलॉजी एक गेम-चेंजर है, कल्पना करें कि आप बीच रास्ते एक टैक्सी बुक कर रहे हैं और आपके फोन की स्क्रीन बारिश से गीली हो जाती है, या जब आप एक रोमांचक गेम के बीच में हैं और आपकी उंगलियां पसीने से गीली हो जाएं, तो एक्वा टच सुनिश्चित करता है कि टच कंट्रोल्स स्मूथ और सटीक बने रहें।
 

इंप्रेसिव कैमरा

Oneplus Nord CE4 Lite 5G के बैक में 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 कैमरा सेंसर मिलता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि आपको इस स्मार्टफोन में एक बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव मिलने वाला है। इस सेंसर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें Aspherical Lens (ASPH) मिलता है, जो इस तरह डिजाइन होता है कि आसपास की रोशनी पर ज्यादा सटीक तरीके से फोकस कर सके और तस्वीरों से ब्लर को कम करके उन्हें ज्यादा साफ और शार्प बना सके। इतना ही नहीं, OnePlus Nord CE4 Lite 5G 2X इन-सेंसर जूम सपोर्ट करता है, जो क्लैरिटी और सटीकता के साथ डिटेल्स कैप्चर करने के लिए 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर को क्रॉप करता है।

बजट में RAM का बादशाह!

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G सिग्नेचर वनप्लस स्पीड प्रदान करता है जो आप चाहते हैं। इसमें मौजूद 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 स्टोरेज आपको बिना किसी रुकावट या लैग के एक साथ कई काम करने की सुविधा देता है। OnePlus स्मार्टफोन में मौजूद Trinity Engine दो अन्य टेक्नोलॉजी - RAM-Vita और ROM-Vita के साथ मिलकर चीजों को ऑप्टिमाइज रखते हैं, जिससे 48 महीनों तक के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस सुनिश्चित की जा सके। इसमें आपको एन्हांस्ड कनेक्टिविटी मिलती है, जो फोन में फास्ट फाइल शेयरिंग, स्टेबल गेमिंग और 2.0 Gbps तक की जबरदस्त डाउनलोड स्पीड जैसे अनुभव देने का काम करता है।
 

इसमें मिलती है भरपूर वैल्यू!

क्या अब आप आश्वस्त हैं कि आपको एक पावरफुल फोन के लिए अपनी जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है? OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन 20,000 रुपये से कम के प्राइस में आपको मिल जाता है। अपनी इंडस्ट्री-लीडिंग बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग, शानदार 120Hz AMOLED डिस्प्ले, इनोवेटिव Aqua Touch तकनीक और बेहतरीन परफॉर्मेंस जैसे मीनिंगफुल फीचर्स के साथ, Nord CE4 Lite 5G इस कीमत पर आपको भरपूर वैल्यू देता है। चाहे आप एक गेमर हों, एक सोशल मीडिया स्क्रोलर हों, या ऐसे व्यक्ति जिसे एक भरोसेमंद फोन की जरूरत हो, Nord CE4 Lite 5G एक आदर्श ऑप्शन बनकर सामने आता है। 
 

OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन की कीमत

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। 18,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस से शुरू (बैंक ऑफर सहित) Nord CE4 Lite 5G में आपको 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलती है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है। Nord CE4 Lite 5G को खरीदने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप oneplus.in और Amazon पर जा सकते हैं।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Bright AMOLED screen
  • Decent primary camera
  • Features an IP54 rating
  • Support for fast charging
  • Bad
  • Older chipset that was launched in 2021
  • Weak camera performance in low light
  • No ultra wide angle camera
  • Preloaded third-party apps (Can be uninstalled)
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.67 इंच

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

5500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 14

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
  2. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
  2. iPhone Air vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
  4. गाजा में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वर्कर्स को बाहर करेगी Microsoft
  5. Vivo X300 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च, Pro मॉडल में होगा 6.78 इंच डिस्प्ले
  6. Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Moto Pad 60 Neo भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. India vs Pakistan Asia Cup देखना है फोन पर तो इतना आएगा खर्च, Sony LIV के प्लान्स के बारे में जानें
  10. Nothing Ear 3 के डिजाइन का खुलासा, केस में मिलेगा माइक्रोफोन और टॉक बटन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.