Today Tech News: 15 जून 2019 (15 June 2019) यानी आज का दिन टेक जगत के लिए कई मायनों में अहम होगा। आज यानी 15 June 2019 से भारत में Realme C2 ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ऑफलाइन मार्केट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च के बाद से Flipkart और Realme.com पर Realme C2 को फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा है। लेकिन अब रियलमी सी2 खरीदने के लिए आपको इंतज़ार करने की जरूरत नहीं होगी। अगर बात करें इसकी फ्लैश सेल की तो फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट पर Realme C2 की अगली फ्लैश सेल 21 जून 2019 को होगी। आइए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
15 June 2019 यानी आज से देशभर में 8,000 रिटेल स्टोर पर
Realme C2 बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Realme ने हाल ही में प्रेस-विज्ञप्ति में इस बात का जिक्र किया था कि आज 15 जून 2019 से ऑफलाइन मार्केट में Realme C2 का 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। लेकिन इसके 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अगले महीने जुलाई 2019 में ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme C2 की भारत में कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। हैंडसेट डायमंड कट डिज़ाइन के साथ आता है जिसे लेज़र कट टेक्नोलॉजी और थ्री-लेयर पेंटजॉब के ज़रिए बनाया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी कैमरा एआई से लैस है जिससे बेहतर सेल्फी लेने में मदद मिलती है। हैंडसेट एआई फेस अनलॉक से लैस है।