Xiaomi ने लॉन्च किए स्मार्ट कंट्रोल फीचर वाले नए वाटर प्यूरीफायर्स, जानें कीमत

Mijia Water Purifier Pro Dual-Outlet 1200G की चीन में कीमत 2599 युआन (लगभग 30,400 रुपये) और 1600G की कीमत 2999 युआन (लगभग 35,000 रुपये) है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Mijia Water Purifier Pro Dual-Outlet 1200G की चीन में कीमत 2599 युआन है
  • 1600G की कीमत 2999 युआन (लगभग 35,000 रुपये) है
  • कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में इनके लिए प्री-सेल्स शुरू कर दी है
Xiaomi ने लॉन्च किए स्मार्ट कंट्रोल फीचर वाले नए वाटर प्यूरीफायर्स, जानें कीमत

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi ने स्मार्ट होम एकोसिस्टम में नए Mijia Water Purifiers लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने नए Dual-Effect Water Purifier Pro लाइनअप के तहत दो मॉडल पेश किए हैं, Mijia Water Purifier Pro Dual-Outlet 1200G और 1600G। ये नए मॉडल न केवल स्मार्ट ऐप कंट्रोल और बेहतर प्रदर्शन की पेशकश करते हैं। 1200G मॉडल में इंपोर्टेड RO मेम्ब्रेन और श्रीलंकाई नारियल के छिलके से बना एक्टिवेटेड कार्बन इस्तेमाल किया गया है। Xiaomi का दावा है कि यह मॉडल सिर्फ 2.5 सेकंड में 150mL कप भर सकता है। वहीं, 1600G मॉडल में जापान के Toray RO मेम्ब्रेन का उपयोग किया गया है, जो 4.71L/min का फ्लो रेट और 98% डीसलिनेशन एफिशिएंसी देता है।

Mijia Water Purifier Pro Dual-Outlet 1200G की चीन में कीमत 2599 युआन (लगभग 30,400 रुपये) और 1600G की कीमत 2999 युआन (लगभग 35,000 रुपये) है। कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में इनके लिए प्री-सेल्स शुरू कर दी है और शिपमेंट 8 मई से शुरू होगा।

नए Mijia वाटर प्यूरीफायर का डिजाइन Dual Faucet, Dual Waterway है, जो पीने के पानी और घरेलू पानी को अलग-अलग पाइपलाइनों में वितरित करता है। 1200G मॉडल में इंपोर्टेड RO मेम्ब्रेन और श्रीलंकाई नारियल के छिलके से बना एक्टिवेटेड कार्बन इस्तेमाल किया गया है, जिससे शुद्ध पानी की फ्लो रेट 3.2L/min होता है। Xiaomi का दावा है कि यह मॉडल सिर्फ 2.5 सेकंड में 150mL कप भर सकता है। इसके अलावा, घरेलू पानी की फ्लो रेट 5-8L/min रहता है। इस मॉडल में 32% बड़ा PPC फिल्टर भी है, जो पानी का फ्लो और अधिक तेज और प्रभावी बनाता है।

वहीं, 1600G मॉडल में जापान के Toray RO मेम्ब्रेन का उपयोग किया गया है, जो 4.71L/min का फ्लो रेट और 98% डीसलिनेशन एफिशिएंसी देता है। यह मॉडल एक स्मार्ट टच-सेंसिटिव फॉसेट के साथ आता है, जिसमें IPX7 वॉटरप्रूफिंग और 10-लेवल इलेक्ट्रोप्लेटेड फिनिश है।

दोनों मॉडलों में Xiaomi की Zero Stale Water 3.0 टेक्नोलॉजी शामिल है। Mi Home ऐप के जरिए यूजर्स TDS लेवल, फिल्टर लाइफ, पानी की खपत और डिस्पेंसिंग वॉल्यूम को ट्रैक कर सकते हैं। RO फिल्टर की लाइफ 6 साल तक बताई गई है। दोनों मॉडल्स में एक 6-चेंबर लो-नॉइज पंप है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »