90 दिनों की बैटरी लाइफ और पोर्टेबल डिजाइन वाला Xiaomi स्मार्ट ब्लड प्रेशर मॉनिटर लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi MIJIA स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर को जल्द Xiaomi Youpin पर क्राउडफंडिंग के तहत 199 युआन (करीब 2,500 रुपये) में बेचा जाएगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 13 फरवरी 2023 20:20 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi ने चीन में MIJIA स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर लॉन्च किय
  • मशीन कुछ स्मार्ट फीचर्स और 90 दिनों की बैटरी लाइफ से लैस आती है
  • यह स्मार्टफोन से पेयर हो सकता है
Xiaomi ने चीन में MIJIA स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर लॉन्च किया है। मशीन कुछ स्मार्ट फीचर्स और 90 दिनों की बैटरी लाइफ से लैस आती है। इसके जरिए आप अपना रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) और हार्ट रेट को जांच सकते हैं। यह स्मार्टफोन से पेयर हो सकता है और एक खास ऐप के जरिए आप अपने डेटा को एक जगह पर देख सकते हैं। मशीन और ऐप दोनों आपको पिछला डेटा भी दिखाते हैं। यह सिंगल बटन के जरिए आपके ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट को मापता है। यह पोर्टेबल है, क्योंकि इसमें मशीन में ही कफ भी लगा है।

Gizmochina के अनुसार, Xiaomi MIJIA स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर को जल्द Xiaomi Youpin पर क्राउडफंडिंग के तहत 199 युआन (करीब 2,500 रुपये) में बेचा जाएगा। Youpin क्राउडफंडिंग कैंपेन के बाद, डिवाइस को कथित तौर पर 269 युआन (करीब 3,300 रुपये) में सेल किया जाएगा। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि इस प्रोडक्ट को भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं।

MIJIA स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर मार्केट में मौजूद ज्यादातर आम मॉनिटर से थोड़ा अलग और कॉम्पैक्ट है, क्योंकि इसमें एक क्लिप-ऑन कफ मिलता है, जिसे सीधा हाथ में पहना जाता है। इससे यह पोर्टेबल हो जाता है, क्योंकि ज्यादातर मॉनिटर में मशीन के साथ एक कफ अलग से लगाना होता है।

विभिन्न साइज के हाथों में सही ढंग से फिट होने के लिए इसमें वेलक्रो मिलता है। डिवाइस में 3.7 इंच की बैकलिट स्क्रीन है जो बड़े फॉन्ट में रीडिंग प्रदर्शित करती है, जिससे रिजल्ट को पढ़ना आसान होगा। डिवाइस कथित तौर पर XiaoAI वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है, जो बीपी रीडिंग को पढ़कर सुनाता है।

इसके अलावा, MIJIA BP मॉनिटर को एक बिल्ट-इन बटन के साथ चलाया जा सकता है। यूजर्स अपनी रीडिंग को ट्रैक करने के साथ-साथ बैटरी स्तर की जांच करने के लिए डिवाइस को Xiaomi ऐप से भी कनेक्ट कर सकते हैं। MIJIA ब्लड प्रेशर मॉनिटर की बैटरी को लेकर कथित तौर पर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 90 दिनों तक चल सकती है, बशर्ते इसे रोजाना दो रीडिंग लेने के लिए इस्तेमाल किया जाए। 
Advertisement

डिवाइस में यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। यदि कफ बहुत ढीला है, तो यह मशीन अलर्ट भी देती है। अनियमित पल्स का पता चलने पर यह उपयोगकर्ताओं को सूचित भी कर सकता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi Blood Pressure Monitor, Xiaomi, MIJIA
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. UPI ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड, 27 लाख करोड़ से अधिक की वैल्यू
#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड, 27 लाख करोड़ से अधिक की वैल्यू
  2. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  3. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  4. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  5. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  6. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  7. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  8. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  9. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  10. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.