Xiaomi ने Mijia Wireless Floor Scrubber 4C नाम से एक नया मॉडल अपने घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। नया स्क्रबर 15000Pa के दमदार सक्शन देता है, जो बारीक क्लीनिंग के लिए अच्छा है। यह इस पावर के साथ गीले के साथ-साथ सूखी गंदजी, धूल या मिट्टी को आराम से साफ करने का दावा करता है। इसमें तीन-लेवल का एंटी-हेयर टेंगलिंग सिस्टम मिलता है, जो बिल्ट-इन मटेलिक कंघी के साथ मिलकर स्क्रबर के पाइप को ब्लॉक होने से बचाते हैं।
Xiaomi Mijia Wireless Floor Scrubber 4C को चीन में
लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,499 युआन है, लेकिन प्री-ऑर्डर के समय इंट्रोडक्टरी प्राइस 879 युआन (करीब 10,300 रुपये) रखा गया है। कंपनी का कहना है कि नए Xiaomi प्रोडक्ट को आधिकारिक तौर पर 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
खासियतों की बात करें, तो इसमें 60 डिग्री सेल्सियस कॉन्सटेंट-टेंप्रेचर ड्राइंग सिस्टम मिलता है, जो ब्रश को तुरंत सुखाने का काम करता है, साथ ही बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। यह क्विक-ड्राई और साइलेंट-ड्राई मोड्स से लैस आता है। नए वायरलेस स्क्रबर में 15000Pa का पावरफुल सक्शन मिलता है।
स्क्रबर वेट और ड्राई, दोनों तरह की क्लीनिंग करने में सक्षम है। इसमें 168 डिग्री V-शेप्ड सक्शन पोर्ट दिया गया है, जो गंदगी को बेहतर तरीके इकट्ठा करने का दावा करता है। इस प्रोडक्ट को TUV Rheinland द्वारा ड्यूरेबिलिटी के लिए सर्टिफाई किया गया है। क्लीनर 740 ml क्लीन वाटर टैंक और 550 ml वेस्टवाटर टैंक के साथ आता है।
कंपनी का कहना है कि डिवाइस 180 वर्ग मीटर के क्षेत्र को आसानी से क्लीन कर सकता है। बैटरी के लिए दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में लगातार 30 मिनट चल सकता है।