क्या है Liquid Glass Interface, Apple ने iOS 26 के साथ किया पेश, जानें सबकुछ

Apple ने WWDC 2025 में iOS 26 को एक लिक्विड ग्लास इंटरफेस (Liquid Glass Interface) के साथ पेश कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 10 जून 2025 17:13 IST
ख़ास बातें
  • Apple ने WWDC 2025 में iOS 26 को एक लिक्विड ग्लास इंटरफेस पेश किया है।
  • लिक्विड ग्लास एक ट्रांसलूसेंट मैटेरियल है जो अपने आस-पास को बलदता है।
  • ऐप्स के अंदर कंट्रोल, टूलबार और नेविगेशन को फिर से डिजाइन किया गया है।

Liquid Glass Interface ट्रांसपेरेंट लुक प्रदान करता है।

Photo Credit: Apple

Apple ने WWDC 2025 में iOS 26 को एक लिक्विड ग्लास इंटरफेस (Liquid Glass Interface) के साथ पेश कर दिया है जो कि सभी Apple डिवाइसेज में ट्रांसपेरेंट और डायनेमिक डिजाइन के साथ विजुअल फीचर्स प्रदान करता है। लिक्विड ग्लास Apple का यूनिवर्सल डिजाइन सिस्टम है जहां ट्रांसपेरेंसी, ट्रांसलूसेंसी और ग्लास जैसा लुक यूजर इंटरफेस में मिलता है। यह झिलमिलाती हुए सरफेस के साथ असली ग्लास जैसा लगता है, जिसमें ट्रांसलूसेंट लेयर और सॉफ्टेंड कॉर्नर होते हैं जो यूजर्स के जरिए सिस्टम के साथ इंटरैक्ट करने पर डायनेमिक रिस्पॉन्ड करते हैं।

iPhone लॉक स्क्रीन पर ग्लासी टाइम नंबर बैकग्राउंड इमेज और नोटिफिकेशन में फिट होने के लिए खिंचते या सिकुड़ते हैं। ये फूलों के साथ इंटरैक्टिव इफेक्ट भी प्रदान करते हैं।


लिक्विड ग्लास इंटरफेस की खासियतें


लिक्विड ग्लास एक ट्रांसलूसेंट मैटेरियल है जो अपने आस-पास के वातावरण को बदलता है, जबकि कंटेंट पर ज्यादा फोकस करने में मदद करने के लिए ट्रांसफॉर्म होता है। यह कंट्रोल, नेविगेशन, ऐप आइकन, विजेट समेत काफी कुछ को वाइब्रेंट बनाते हुए नया लुक प्रदान करता है। नया डिजाइन सभी प्लेटफॉर्म जैसे कि iOS 26, iPadOS 26, macOS Tahoe 26, watchOS 26 और tvOS 261 पर उपलब्ध है, जिससे सभी प्लेटफॉर्म यूनिक बने रहते हुए एक दूसरे से मिलते हुए लगते हैं।

ऐप्स के अंदर कंट्रोल, टूलबार और नेविगेशन को फिर से डिजाइन किया गया है। पहले रेकटेंगुलर डिस्प्ले के लिए कॉन्फिगर किए गए थे और अब मॉडर्न हार्डवेयर और ऐप विंडो के राउंड कॉर्नर के साथ पूरी तरह से फिट है। कंट्रोल लिक्विड ग्लास से तैयार किए गए हैं और एक अलग फंक्शनल लेयर के तौर पर काम करते हैं जो ऐप्स के ऊपर रहता है। iOS 26 में टैब बार अब कंटेंट को हाइलाइट करने के लिए स्क्रॉल करते हुए सिकुड़ जाते हैं और आसान नेविगेशन के लिए स्क्रॉल अप पर एक्सपेंड होते हैं। 

iPadOS और macOS पर Apple TV जैसे ऐप्स में फिर से डिजाइन किए गए साइडबार बैकग्राउंड के साथ मिल जाते हैं। यूजर्स कॉन्टेक्स्ट बनाए रखने और इमरशन को बढ़ाने के लिए कंटेंट और वालपेपर को दिखाते हैं। Apple का नया डिजाइन iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS तक मिलता है जो कि लॉक स्क्रीन, होम स्क्रीन, डेस्कटॉप और डॉक जैसे सिस्टम पर काम करता है। फोटो वॉलपेपर पर समय अब ​​लिक्विड ग्लास में नजर आता है जो कि सब्जेक्ट के पीछे फ्लूइड से रहता है।
Advertisement

प्लेटफॉर्म पर ऐप आइकन और विजेट आदि लुक को बेहतर बनाते हुए ज्यादा पर्सनलाइजेशन के लिए लेयर्ड लिक्विड ग्लास का उपयोग करते हैं, जिसमें macOS Tahoe 26 में नए टिंट और एक ट्रांसपेरेंट मीनू बार शामिल हैं। Apple ने डेवलपर्स को नए डिजाइन सिस्टम को अपनाने में मदद करने के लिए SwiftUI, UIKit और AppKit के लिए अपडेट किए गए API पेश किए हैं। लिक्विड ग्लास मैटेरियल और नए कंट्रोल को इंटीग्रेट करके डेवलपर्स अपने ऐप को नए विजुअल स्टाइल के साथ सेट करने के लिए अपडेट कर सकते हैं, जिससे यूजर्स इंटरैक्शन में ज्यादा बेहतर अनुभव मिल सकता है।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Liquid Glass Interface, Liquid Glass, Apple, WWDC 2025, iOS 26

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
  2. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  3. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  5. Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!
  6. Rs 1,500 में बेचे iPad Air, ग्राहकों ने जमकर उठाया फायदा, रिटेलर को 11 दिन बाद आया होश!
  7. आपके नाम पर जारी SIM के गलत इस्तेमाल के लिए आप होंगे जिम्मेदार!
  8. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  9. TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख फ्रॉड नंबर, जनता से DND App के जरिए रिपोर्ट करने की अपील
  10. Huawei ने लॉन्च किया Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.