• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर चलने वाली 7 सीटर Volvo EX90 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, जानें डिटेल्स

सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर चलने वाली 7 सीटर Volvo EX90 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, जानें डिटेल्स

EX90 SUV में कंपनी ने दो मोटर वाला सेटअप दिया है। इसमें आउटपुट के लिए भी दो लेवल हैं।

सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर चलने वाली 7 सीटर Volvo EX90 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, जानें डिटेल्स

Photo Credit: Volvocars

Volvo EX90 SUV को कंपनी ने 180km/h टॉप स्पीड के साथ लॉन्च किया है।

ख़ास बातें
  • इसमें 14.5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।
  • EX90 SUV में कंपनी ने दो मोटर वाला सेटअप दिया है।
  • व्हीकल में 5G कनेक्टिविटी मिलती है।
विज्ञापन
Volvo ने अपना नया एसयूवी EX90 SUV पेश किया है। यह एक 7 सीट वाला सुपर यूटिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल है। कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया यह तीसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो कंपनी के Volvo XC90 के जैसा ही है। स्वीडिश कंपनी ने इससे पहले XC40 Recharge और C40 Recharge को लॉन्च किया था। Volvo EX90 SUV के बारे में कंपनी ने कहा है कि इसकी सेल 2024 से शुरू की जाएगी। फिलहाल, इस एसयूवी में कंपनी ने कौन से फीचर्स दिए हैं, और यह कितना दम रखता है, इसके बारे में जान लेते हैं। 
 

Volvo EX90 SUV का बाहरी डिजाइन

Volvo EX90 SUV के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो यह कॉन्सेप्ट रिचार्ज पर आधारित है। इसमें वोल्वो के जाने माने डिजाइन एलीमेंट्स जैसे थोर हैमर हेडलाइट्स, ब्लैंक ऑफ ग्रिल आदि देखने को मिलते हैं जैसा कि XC40 Recharge में भी दिया गया है। गाड़ी में फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं। इसमें 22 इंच के स्पॉक एलॉय व्हील हैं। रियर डिजाइन देखें तो इसमें टेल लैम्प डिजाइन है जिसमें सी शेप की एलईडी यूनिट है। एसयूवी के डाइमेंशन की बात करें तो यह 5,037mm लम्बा है जो कि XC90 से भी थोड़ा ज्यादा है। लेकिन चौड़ाई में थोड़ा कम है। 
 

Volvo EX90 SUV का इंटीरियर डिजाइन

Volvo EX90 के इंटीरियर डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें 14.5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। व्हीकल में 5G कनेक्टिविटी मिलती है। साउंड के लिए इस एसयूवी में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है और स्पीकर हेडरेस्ट में फिट किए गए हैं। इसके अलावा इसमें फोन की (Key) टेक्नोलॉजी दी गई है। यानि कार की की वाले फंक्शन स्मार्टफोन की मदद से कंट्रोल किए जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि कार को बनाते वक्त इसमें 15% रिसाइकल किया गया स्टील इस्तेमाल किया गया है। साथ ही 48 किलो के लगभग रिसाइकल किया गया प्लास्टिक इस्तेमाल हुआ है। यह कार में इस्तेमाल किए गए कुल प्लास्टिक का 15% है। 
 

Volvo EX90 SUV का इंजन, रेंज, पावर

EX90 SUV में कंपनी ने दो मोटर वाला सेटअप दिया है। इसमें आउटपुट के लिए भी दो लेवल हैं। इंजन 408 bhp पावर और 770Nm टॉर्क पैदा करता है। परफॉर्मेंस मॉडल्स में यह 517 bhp और 910Nm टॉर्क देता है। गाड़ी के चारो पहियों में पावर दी गई है। यह 180km/h की स्पीड से दौड़ सकती है। इसमें 111 kWh की लिथियम आयन बैटरी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर तक जा सकती है। 250 kW तक इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। जिसकी मदद से यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 180 किलोमीटर तक जा सकती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को 0 से 80% चार्ज होने में केवल आधे घंटे का समय लगता है। 

वोल्वो यह लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार काफी सेफ बताई गई है, जैसा कि कंपनी का कहना है। सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मामले में भी कंपनी ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी देने का दावा करती है। इसके अलावा कार में लीडार (Lidar) नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से यह कार के अंदर और बाहर मौजूद सेंसर्स के साथ अच्छे से सिंक करता है जिससे यह एडवांस ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है और सेफ्टी को सुनिश्चित करता है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की चीन को झटका देने की तैयारी, भारतीय कंपनियों से iPhone के पार्ट्स खरीदने की योजना
  2. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  3. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  4. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  5. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  6. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  7. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  8. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »