TVS Apache RTR 310 को 3,100 रुपये में करें प्री-बुक, 6 सितंबर को लॉन्च हो रही है 312 cc इंजन वाली नेकेड बाइक!

TVS Apache RTR 310 (आधिकारिक नाम नहीं) की प्री-बुकिंग खोल दी गई है। अपकमिंग TVS Apache बाइक को आधिकारिक वेबसाइट प्री-बुक करने के लिए 3,100 रुपये का भुगतान करना होगा। इस बाइक को 6 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 25 अगस्त 2023 21:55 IST
ख़ास बातें
  • TVS Apache RTR 310 (आधिकारिक नाम नहीं) की प्री-बुकिंग खोल दी गई है
  • अपकमिंग Apache को प्री-बुक करने के लिए 3,100 रुपये का भुगतान करना होगा
  • इस बाइक को 6 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है
पिछले कुछ हफ्तों से TVS Motor अपनी अपकमिंग Apache मोटरसाइकिल को लेकर जबरदस्त हाइप बना रही है। ये RTR 310 है, जो RR 310 का नेकेड वर्जन हो सकता है। फिलहाल इसके नाम को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके RTX 310 नाम से लॉन्च किए जाने की आशंका है। अब, कंपनी ने आखिरकार इसकी प्री-बुकिंग भी ओपन कर दी है और आपको इस अपकमिंग बाइक को प्री-बुक करने के लिए 3,100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, उससे पहले उन बातों को जान लिजिए, जो पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर फैल रही हैं।

TVS Apache RTR 310 (आधिकारिक नाम नहीं) की प्री-बुकिंग खोल दी गई है। अपकमिंग TVS Apache बाइक को आधिकारिक वेबसाइट प्री-बुक करने के लिए 3,100 रुपये का भुगतान करना होगा। इस बाइक को 6 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
 

अपकमिंग बाइक को लेकर जारी किए गए लेटेस्ट टीजर वीडियो में एक शानदार स्टाइल वाला स्ट्रीटफाइटर दिखाई दे रही है। हालांकि वीडियो में बाइक का डिजाइन पूरी तरह से दिखाई नहीं देता है, लेकिन इससे यह पता चलता है कि TVS Apache RTR 310 का डिजाइन काफी अग्रेसिव होगा। ऐसा माना जा रहा है कि अपकमिंग टीवीएस बाइक को RR 310 की चेसिस और मैकेनिक्स के आधार पर ही बनाया जाएगा। हालांकि, नेकेड होने के नाते यह Duke या Ducati की बाइक्स की तरह ज्यादा अग्रेसिव होगी।

टीजर से पता चलता है कि इसमें एक स्प्लिट एलईडी हेडलैंप कॉन्फिगरेशन होगा और यह फ्लैट और गोल्ड-फिनिश हैंडलबार के साथ आएगी। फ्यूल टैंक पर एक शार्प लाइन्स से लैस मस्कुलर डिजाइन होगा। बाइक में एक एक्सपोज्ड रियर सबफ्रेम के साथ स्प्लिट-सीट मिलेगी, जबकि एलईडी टेललाइट्स भी ब्रांड के हालिया मोटरसाइकिल मॉडल के समान एक स्प्लिट डिजाइन जैसी होगी।

फिलहाल पावरट्रेन को लेकर TVS ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन इसके फेयरिंग मॉडल, RR 310 की बात करें, तो इसमें 312 cc रिवर्स-इंक्लाइंड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो 33 bhp और 27.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें चार राइडिंग मोड - अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक की पेशकश भी की जा सकती है। फेयर्ड अपाचे 2.93 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। हल्के वजन के चलते नेकेड वर्जन में ये आंकड़ों थोड़ा और बेहतर हो सकते हैं।
Advertisement

इसके अलावा, अपकमिंग बाइक में गोल्ड-फिनिश्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क्स होंगे, दोनों सिरों पर डुअल-चैनल एबीएस-लैस पेटल डिस्क ब्रेक और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट - जैसे कि ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, असिस्ट और स्लिपर क्लच भी शामिल हो सकते हैं।


Advertisement
वर्तमान में RR 310 की कीमत 2.65 लाख (एक्स-शोरूम) है। ऐसा माना जा रहा है कि नेकेड वर्जन की कीमत इससे कम होगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Jio के बाद Airtel ने भी बंद किया 249 रुपये वाला सस्ता प्लान, अब 299 रुपये वाला मिलेगा प्लान
  2. Google Pixel 10 सीरीज आज हो रही लॉन्च, ऐसे देखें Made by Google Event लाइव स्ट्रीम
#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD Vibe 2 के स्पेसिफिकेशन्स लीक: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आएगा बजट स्मार्टफोन!
  2. Google आज लॉन्च कर रहा है Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें मार्केट में किन स्मार्टफोन से लेगा टक्कर!
  3. Xiaomi 16 Pro में मिल सकता है 6.3 इंच डिस्प्ले, 6,300mAh बैटरी
  4. Vivo का T4 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony टेलीफोटो कैमरा
  5. Google Pixel 10 Series LIVE Launch: Pixel 10 Pro Fold होगा इवेंट का मेन अट्रैक्शन! जानें क्या होगा खास
  6. Realme ने Snapdragon 7 Gen 4 और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ P4 Pro 5G किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Realme P4 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  8. Google Pixel 10, Pixel 10 Pro XL में मिल सकता है कैमरा कोच फीचर
  9. Jio के बाद Airtel ने भी बंद किया 249 रुपये वाला सस्ता प्लान, अब 299 रुपये वाला मिलेगा प्लान
  10. Google ने टीजर वीडियो में दिखाया Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.