Tesla Semi भविष्य के इलेक्ट्रिक ट्रक के अपने समय पर तैयार होने में थोड़ी देरी हो गई है। ग्लोबल चिप की कमी और कोरोनावायरस महामारी की वजह से यह देरी हुई है। ऐसा लगता है कि कंपनी अब बदलाव कर रही है क्योंकि Tesla Semi के ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। 20,000 डॉलर यानी कि लगभग 15,53,250 रुपये डिपॉजिट की जरूरत है और यह देखना बाकी है कि यह बिना किसी तय डिलीवरी तारीख के कैसे आएगा।
टेस्ला ने 2021 में घोषणा की थी कि Tesla Semi की डिलीवरी कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी, लेकिन कंपनी डिलीवरी शुरू करने में नाकाम रही। Tesla Semi एक शानदार दिखने वाला मॉन्सटर ट्रक है, जिसमें सेंटर ड्राइविंग और फ्रंट व्हील के पीछे और ड्राइवर की सीट के बगल में केबिन डोर हैं। एंट्री प्वाइंट पर अलग डिजाइन ने ड्राइवर सेफ्टी को देखा है। स्टीयरिंग व्हील के किनारों पर दो बड़े स्क्रीन ड्राइवर के लिए शानदार व्यू प्रदान करते हैं। बड़ी स्क्रीन का एक हिस्सा इलेक्ट्रिक ट्रक के रियर व्यू मिरर के तौर पर काम करता है।
इंटीरियर के मामले में Tesla ने Semi का इंटीरियर के डिजाइन में अपने पुराने वाहनों जैसा रखा है। केबिन में कोई भी अलग चीज नहीं है, लेकिन अधिकतम कंफर्ट की गारंटी है। Tesla Semi की काफी महंगा वाहन है। कीमत की बात की जाए तो 300 मील यानी कि 483km रेंज मॉडल की कीमत 150,000 डॉलर यानी कि लगभग 1,16,49,375 रुपये है जबकि 500 मील यानी कि 804km रेंज मॉडल की कीमत 180,000 डॉलर यानी कि करीब 1,39,79,250 रुपये होगी। ये दोनों मॉडल लगभग 36 टन वजन उठाने की क्षमता रखते हैं और मौजूदा बाजार में अच्छी तरह से जगह बना सकते हैं। ट्रक अपने भारी वजन के साथ भी 20 सेकंड में 0 से 97km की स्पीड पकड़ सकता है।
Tesla Semi को सामान्य ट्रकों के मुकाबले ईंधन लागत में बचत करने के लिए पेश किया जा रहा है। इसे रनिंग कॉस्ट में 100,000 डॉलर यानी कि लगभग 77,66,250 रुपये/वर्ष तक की बचत करने के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया है, जो कि काफी ज्यादा है। अगर एनर्जी-बचत अनुमान सही हैं तो Tesla Semi ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकता है। ऐसी उम्मीद है कि प्री-ऑर्डर प्रोसेस शुरू होने के बाद से Tesla Semi की डिलीवरी के लिए ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।