Stuffcool ने भारत में नया पावरबैंक लॉन्च किया है। यह कंपनी का नया Stuffcool Roam+ पावरबैंक है जिसमें 20,000mAh की बैटरी कैपिसिटी दी गई है। रोचक बात यह है कि पावरबैंक साइज में काफी कॉम्पेक्ट है लेकिन इसकी बैटरी क्षमता विशाल है। इसके अलावा इसमें कई यूजर फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं। यह LED इंडिकेटर के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी-टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। यह 22.5W तक चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Stuffcool Roam+ Powerbank Price in India
Stuffcool Roam+ पावरबैंक की भारत में कीमत 1799 रुपये है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह खरीद के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
Amazon पर भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसके साथ 6 महीने की वारंटी दी है।
Stuffcool Roam+ Powerbank Specifications
Stuffcool Roam+ एक कॉम्पेक्ट पावरबैंक है जो 20,000mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है। पोर्टेबल होने के चलते इसे साथ में लेकर ट्रेवल करना काफी आसान है। यह इसके फ्रंट साइड में एक ट्रांसपेरेंट केसिंग दी गई है। यह ग्लॉस फिनिश के साथ आता है। इसकी बॉडी के डाइमेंशन 10.8 x 6.9 x 2.93cm हैं। पावरबैंक का वजन 322 ग्राम है।
इसके अन्य खास फीचर्स में एक LED इंडिकेटर भी आता है जो चार्जिंग स्टेटस के बारे में जानकारी दिखाता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C PD पोर्ट दिया गया है। यह 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 22.5W USB Type-A पोर्ट भी दिया गया है। यह पोर्ट 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कंपनी का दावा है कि Type-C पोर्ट के माध्यम से यह एक iPhone को 30 मिनट में 50% चार्ज कर सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि पावरबैंक को चार्ज करते समय भी यह डिवाइस को 18W स्पीड से चार्ज कर सकता है।