• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • रोड एक्‍सीडेंट में सबसे ज्‍यादा मौतें टू व्‍हीलर सवारों की, 65% घटनाएं सीधी सड़कों पर, जानें डिटेल

रोड एक्‍सीडेंट में सबसे ज्‍यादा मौतें टू व्‍हीलर सवारों की, 65% घटनाएं सीधी सड़कों पर, जानें डिटेल

अच्‍छी बात यह है कि साल 2019 के मुकाबले 2020 में घातक सड़क दुर्घटनाओं में 12.23 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

रोड एक्‍सीडेंट में सबसे ज्‍यादा मौतें टू व्‍हीलर सवारों की, 65% घटनाएं सीधी सड़कों पर, जानें डिटेल

रिपोर्ट बताती है कि एक्‍सीडेंट का शिकार होने वालों में 69 फीसदी 18 से 45 साल आयुवर्ग के थे।

ख़ास बातें
  • सड़क परिवहन मंत्रालय की नई रिपोर्ट में यह बताया गया है
  • साल 2020 में हुए एक्‍सीडेंट को लेकर सामने आई है रिपोर्ट
  • भीषण सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की बात कही गई है
विज्ञापन
सड़क परिवहन मंत्रालय की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020 में कुल 1 लाख 20 हजार 806 घातक रोड एक्‍सीडेंट हुए, जिनकी चपेट में सबसे ज्‍यादा युवा आए। हादसों में सबसे ज्‍यादा जान भी टू व्‍हीलर सवारों की गई, जो कुल मौतों का 43.5 फीसदी है। हैरान करने वाली बात यह है कि रोड एक्‍सीडेंट में जान गंवाने वाले लोगों में 17.8 फीसदी पैदल चलने वाले थे। एक्‍सीडेंट के मामले में भी टू व्‍हीलर्स सबसे आगे रहे, उसके बाद कार, जीप और टैक्सियों का नंबर रहा। रिपोर्ट में बताया गया है कि रोड एक्‍सीडेंट के मामले ग्रामीण क्षेत्रों से ज्‍यादा रिपोर्ट हुए, जोकि करीब 68 फीसदी है। 

रोड एक्सिडेंट इन इंडिया 2020 (Road accidents in India - 2020) नाम की यह रिपोर्ट बताती है कि कुल 1.20 लाख घातक एक्‍सीडेंट में से 43 हजार 412 (35.9%) एक्‍सीडेंट नेशनल हाइवे पर हुए। 30 हजार 171 (25%) एक्‍सीडेंट स्‍टेट हाइवे पर हुए, जबकि 47 हजार 223 एक्‍सीडेंट यानी करीब 39.1 प्रतिशत घटनाएं बाकी रोड्स पर हुईं। अच्‍छी बात यह है कि साल 2019 के मुकाबले 2020 में घातक सड़क दुर्घटनाओं में 12.23 फीसदी की कमी दर्ज की गई। 

रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में देशभर में कुल 3 लाख 66 हजार 138 रोड एक्‍सीडेंट रिपोर्ट किए गए। इनमें 1 लाख 31 हजार 714 लोगों की जान गई और 3 लाख 48 हजार 279 लोग घायल हुए। रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की कुल संख्या 2019 की तुलना में 12.6 प्रतिशत कम है। लगातार तीसरे साल इन एक्‍सीडेंट का शिकार सबसे ज्‍यादा युवा लोग हुए। 

रिपोर्ट बताती है कि एक्‍सीडेंट का शिकार होने वालों में 69 फीसदी 18 से 45 साल आयुवर्ग के थे, जबकि 87.4 फीसदी लोग 18-60 साल के वर्किंग ऐज ग्रुप के थे। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में रोड एक्‍सीडेंट में 56,334 पुरुष और 1551 महिला ड्राइवरों की मौत हुई, जबकि 35,552 पुरुष और 10,624 महिला यात्रियों की मौत हुई।

ध्‍यान देने वाली बात यह भी है कि 65 फीसदी एक्‍सीडेंट सीधी सड़कों पर हुए, जबकि घुमावदार सड़कों, गड्ढे वाली सड़कों पर सिर्फ 15.2 फीसदी एक्‍सीडेंट रिपोर्ट किए गए। आंकड़ों से पता चलता है कि 72 फीसदी से ज्‍यादा एक्‍सीडेंट साफ मौसम में हुए। तमिलनाडु में नेशनल हाइवे पर सबसे अधिक रोड एक्‍सीडेंट रिपोर्ट किए गए, लेकिन मौतें सबसे ज्‍यादा उत्तर प्रदेश में रिपोर्ट हुईं। हालांकि जिन राज्‍यों में रोड एक्‍सीडेंट और रोड एक्‍सीडेंट में मौतों में कमी दर्ज की गई, उनमें भी उत्‍तर प्रदेश शामिल है, साथ ही तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल का नाम है।  
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Road accidents in India 2020, Road accident, Report
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric ने कस्टमर्स की नाराजगी दूर करने के लिए शुरू की जल्द सर्विस की गारंटी
  2. 200 साल पुरानी शीशे की बोतल मिली! बोतल में लिखा था यह मैसेज ...
  3. Latest OTT Release This Week: Taaza Khabar Season 2, Honeymoon Photographer जैसी रोचक फिल्में इस हफ्ते यहां देखें
  4. Amazon Festival सेल में इतनी सस्ती मिल रहीं Apple, Samsung की स्मार्टवॉच, जानें बेस्ट डील्स
  5. Amazon Great Indian Festival सेल में Rs 40 हजार के अंदर बेस्ट लैपटॉप!
  6. Amazon की फेस्टिव सेल में टैबलेट्स पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  7. Airtel Xstream AirFiber के बेस्ट प्लान Rs 699 से शुरू, 100Mbps स्पीड, 22 से ज्यादा OTT ऐप्स फ्री! जानें डिटेल
  8. Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स
  9. बिना नम्बर सेव किए भेजें WhatsApp मैसेज! ये रहे आसान तरीके
  10. 100 इंच तक बड़े AKAI 4K QLED TV भारत में लॉन्च, Google TV, Dolby Vision से लैस, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »