पाकिस्तानी हैकर्स का भारतीय डिफेंस वेबसाइट्स पर अटैक, कई साइट्स को हैक करने का दावा!

Armoured Vehicle Nigam Limited (AVNL) की वेबसाइट को भी डिफेस करने की कोशिश की गई।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • 5 मई को 'Pakistan Cyber Force' ने Indian Defence Websites पर हमला किया
  • MES और MP-IDSA से 10GB डाटा चोरी का दावा
  • 1600 से अधिक यूजर्स की जानकारी लीक होने की आशंका
पाकिस्तानी हैकर्स का भारतीय डिफेंस वेबसाइट्स पर अटैक, कई साइट्स को हैक करने का दावा!

Photo Credit: Pexels

आज, 5 मई 2025 को, पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप 'Pakistan Cyber Force' ने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय डिफेंस वेबसाइट्स को हैक कर लिया है। इनमें Military Engineer Services (MES) और Manohar Parrikar Institute of Defence Studies and Analysis (MP-IDSA) शामिल हैं। हैकर्स ने 10GB से ज्यादा डेटा एक्सेस करने का दावा किया है, जिसमें 1,600 से अधिक यूजर्स की लॉगिन डिटेल्स और पर्सनल इंफॉर्मेशन शामिल हो सकती है। हालांकि, MP-IDSA ने इन दावों को खारिज किया है।

हैकिंग ग्रुप ने अपने X हैंडल पर इसका दावा किया है। इसके अलावा, Armoured Vehicle Nigam Limited (AVNL) की वेबसाइट को भी डिफेस करने की कोशिश की गई। हैकर्स ने वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा और Al Khalid टैंक की इमेज लगा दी। सेना ने कहा है कि एहतियाती उपाय के रूप में AVNL की वेबसाइट को पूरी तरह से ऑडिट के लिए ऑफलाइन कर दिया गया है, ताकि वेबसाइट को डिफेस करने के अटैंप्ट से होने वाले किसी भी संभावित नुकसान का आकलन किया जा सके और वेबसाइट की सिक्योरिटी सुनिश्चित की जा सके।

पिछले कुछ दिनों में, Army Public School Nagrota और Sunjuwan जैसी डिफेंस से जुड़ी वेबसाइट्स को भी टारगेट किया गया है। इन वेबसाइट्स पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट किया गया, जो हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का मजाक उड़ाता है। इसके अलावा, Army Welfare Housing Organisation (AWHO) और Indian Air Force Placement Organisation की वेबसाइट्स पर भी अटैक की कोशिशें की गई हैं।

भारतीय सेना और साइबर सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं की जांच कर रही हैं और भविष्य में ऐसे अटैक्स को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रही हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Pak hackers, Defence Sites Hack, Hacking, Pakistan, Indian Army
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »